भिवानी केस: मोनू मानेसर के सपोर्ट में महापंचायत, पुलिस को दी धमकी, बोले-आए तो वापस नहीं जाओगे

राजस्थान के भरतपुर शहर के दो युवकों की भिवानी में बर्बर हत्याकांड में शहर के बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर पर आरोप लगने के बाद उनके सपोर्ट में महापंचायत की गई। इस सभा में पुलिस को खुली धमकी देते हुए बोले- आए तो वापस नहीं जा पाओगे।

भिवानी (bhiwani). राजस्थान के भरतपुर शहर में हुए दो लोगों के हत्याकांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ इस हत्याकांड में जिस व्यक्ति पर मर्डर आरोप लगा है उसे पुलिस ने अरेस्ट करने के लिए तलाश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके समर्थन में हजारों लोग सड़कों में उतर आए है। इसके साथ ही आज समर्थन में महा पंचायत आयोजित की गई। इसमें पुलिस को खुली धमकी देते हुए बोला कि यदि पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर छापेमारी करने आई तो अंजाम ठीक नहीं होंगे।

समर्थन में उतरे हजारों लोग, पुलिस को दी खुली धमकी

Latest Videos

दरअसल भरतपुर में दो युवकों को जलाकर बेरहम मौत देने के मामले में गौ रक्षकों का नाम ले आरोपी बनाया गया है। इसमें राजस्थान पुलिस ने जांच करते हुए भिवानी शहर के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर को अरेस्ट कर लिया है। कार्यकर्ता के अरेस्ट होने के पहले जहां इस मामले में एक ओर वीएचपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी वहीं कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा तलाश करने का पता चलने पर उसके समर्थन में हजारों लोग एकत्र होकर मानेसर इलाके में महा पंचायत की। महा पंचायत में लोगों का इतना हुजूम उमड़ा की सड़क पर जाम लग गया। इस महा पंचायत में पुलिस को खुली धमकी दी गई है। महा पंचायत में कहा गया है कि यदि मोनू मानेसर के यहां पुलिस रेड डालती है तो वे अपने पांव पर वापस नहीं जा पाएगी।

महापंचायत ने की सीबीआई जांच की मांग

बजरंग दल के कार्यकर्ता के गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन में आए हजारों लोगों ने महा पंचायत करते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ महापंचायत में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि मोनू मानेसर और उसके साथियों के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा ताकि वे अपनी लीगल लड़ाई बिना किसी रुकावट के लड़ सके।

ये है पूरा मामला

दरअसल भरतपुर के रहने वाले दो युवक नासिर और जुनैद का जला हुए कंकाल हरियाणा के भिवानी शहर में एक जलती हुई गाड़ी में बरामद हुए थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने युवकों की गुमशुदगी और हत्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए थे। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने हरियाणा के भिवानी शहर के इलाके में रहने वाले मोहित उर्फ मोनू मानेसर के साथ 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सोनू मानेसर के समर्थन में हुई महापंचायत की बैठक में पुलिस को धमकी मिलने के बाद पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। पुलिस एसीपी हरिंदर कुमार ने कहा कि यदि जरूरत पड़ेगी तो पुलिस जरूरी गांव में जाकर जांच करेगी।

इसे भी पढ़े- भरतपुर के जुनैद-नासिर हत्याकांड में बड़ा खुलासाः मामले में राजस्थान DGP ने बताई चौंकाने वाली बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts