दामाद की पिटाई! ससुराल वालों का हंगामा, जान बचाने दौड़े गांव वाले

Published : Jan 22, 2025, 04:42 PM IST
crime uttar pradesh

सार

भिवानी में पति-पत्नी के झगड़े में ससुराल वालों ने दामाद को पीटा, गांव वालों ने बचाई जान। रेवाड़ी में विवाहिता की जहर खाने से मौत, पिता ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप।

भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले से जुड़ा एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पारिवारिक विवाद के चलते हिंसा भिड़कती हुई नजर आई। जहां पति-पत्नी के बीच समझौता कराने आए ससुराल वालों ने ही अपने दामाद की जमकर पिटाई कर दी। ये पूरा मामला गांव झांवरी का बताया जा रहा है। जहां पर प्रदीप पुनिया और उनकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए सुसराल पक्ष को बुलाया गया था। शादीशुदा कपल के बीच 3 साल से विवाद चल रहा था। मामले को सुलझाने के लिए मोनिका अपने पिता, भाई, मां और रिश्ता करने वाले फूफा शीशपाल को बुलाया। बातचीत के वक्त प्रदीप और उनके साले के बीच कहासुनी हो गई। साले और ससुर ने मिलकर प्रदीप पर हमला कर दिया।

गांव वालों ने वक्त रहते ही प्रदीप की जान बचा ली। प्रदीप को इतनी भयानक चोट लगी थी कि उन्हें पहले तोशाम के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। फिर भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। अब प्रदीप की पत्नी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, तोशाम थाना पुलिस ने एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में घायल प्रदीप के बयान के आधार पर उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने प्रदीप को जान से मारने की भी धमकी दी है।

ये भी पढ़ें-

मां का फोन उठाने पर शख्स को आई मौत, सड़क पर तड़प-तड़पकर ली आखिरी सांस

जहर खाने से गई बेटी की जान

इससे पहले रेवाड़ी में संदिग्ध हालात में जहर खाने के बाद हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है विवाहिता ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने अपनी बेटी संग मारपीट कर उसे जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। धारूहेड़ा के सेक्टर 6 में रहने वाले प्रेमसिंह की पत्नी दीपिका को 29 दिसंबर के दिन सुसराल पक्ष के लोगों ने गंभीरावस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। 30 दिसंबर की रात को उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-

पत्नी संग गोलगप्पे खाने पर पति को मौत ने लगाया गले, बीच सड़क पर देखते रह गए लोग

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच