पत्नी संग गोलगप्पे खाने पर पति को मौत ने लगाया गले, बीच सड़क पर देखते रह गए लोग

Published : Jan 21, 2025, 05:25 PM IST
Golgappe

सार

पानीपत में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ गोल गप्पे खाने के लिए रूक तभी मौत ने उसे गले लगा लिया। जानिए ऐसा क्या हुआ जिसके चलते एक ही झटक में खत्म हुआ सबकुछ।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पनीपत के डाहर गांव के बस स्टॉप के पास तेज रफ्तार कार ने एक शख्स को टक्कर मारी दी। ये हादसा उस वक्त हुआ जब शख्स अपनी पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने के लिए रूका था। अज्ञात कार सवार आरोपी तभी उसे टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया। शख्स को बिना देरी करें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले शख्स का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है जोकि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पीपरिया कप्तान गांव का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक अपनी पत्नी रागिनी देवी संग डाहर गांव में कई सालों से किराए के मकान पर रह रहा था। वो पानीपत में एक फैक्ट्री के अंदर काम किया करता था। रविवार के दिन वो अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत आया था।

ये भी पढ़ें-

IIT Baba से महादेव करते हैं बात, बताया विष्णु का अवतार, जानिए क्या है सच

गोलगप्पे खाने के दौरान हुई मौत

करीब साढ़े नौ बजे वो अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव डाहर पहुंचा था। वहां गांव के बस स्टैंड के पास वो अपनी पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने के लिए रुक गया, जिसे वो ही अपनी बाइक से नीचे उतरने लगा पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी वहां पर आई और उसे टक्कर मारकर चली गई। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से पत्नी रागिनी अपने घायल पति को पास के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर चली गई। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इन दो हादसे से दहला पानीपत

वहीं, इससे पहले पानीपत में दो सड़क हादसे हुए थे। पहला हादसा रोहतक बाइपास पर गांव सिवाह के पास हुआ था। यहां पर अज्ञाक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पल्लेदार की मौत हो गई। वहीं, उनका दोस्त घायल हो गया। दूसरे हादसे में जगराते से लौट रहे गायक की भी जान चली गई।

ये भी पढ़ें-

खेल-खेल में गई मासूम की जान, सदमे में ननिहाल, दिल दहला देगी वजह

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच