
यमुनानगर। हरियाणा में एक बार फिर से अपराध की भयानक घटना को अंजाम दिया गया है। यमुनानगर में एक 17 साल के लड़के की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी गई। 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की हत्या से इस वक्त आसपास का माहौल गरमाया हुआ है। अपने परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए वो स्कूल के बाद डीजे बजाने का काम किया करता था। 19 जनवरी की रात को मृतक आर्यन अपने दो दोस्तों के साथ गांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में मिले दो युवकों पर उन तीनों पर चोर होने का शक हुआ और दोनों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ही आर्यन पर चाकुओं से वार कर दिया गया।
इसके बाद आर्यन ने जब अपने एक रिश्तेदार की बात हमलवारों से कराई तब उन्हें वहां से जाने दिया गया। एक राहगीर ने आर्यन को खून से सना हुआ देखा तो उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता संजीव कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह दमूपुर के रहने वाले हैं। उनके दो बेटे हैं एक 11वीं औऱ दूसरा 12वीं में पढ़ता है। छोटा बेटा आर्यन परिवार की मदद करने के लिए स्कूल के बाद डीजे बजाने का काम किया करता था। जिस वक्त आर्यन पर हमला किया गया वो डीजे का काम खत्म करने के बाद अपने घर की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें-
पत्नी संग गोलगप्पे खाने पर पति को मौत ने लगाया गले, बीच सड़क पर देखते रह गए लोग
चोर समझकर जिंदगी की खत्म
इसके अलावा मृतक आर्यन के दोस्त ने बताया कि उसकी मम्मी का फोन आया तो वो रुक गए, वहां पर आवाज नहीं आ रही थी। इसीलिए आर्यन पीछे की तरफ गया था। पीछे एक लड़का पहले से ही मौजूद था। उसने आर्यन को चोर समझा और वो चोर-चोर चिल्लाने लगा।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: छात्रों को रिझाने में जुटी BJP-AAP- कांग्रेस, कौन देगा बड़ा तोहफ़ा?
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।