हरियाणा में डिप्टी सीएम के भाई की शाही शादी: कई दिग्गज नेता बने मेहमान...देखिए घुड़चढ़ी से 7 फेरों तक की तस्वीरें
चंडीगढ़ (chandigarh news). हरियाणा में जननायक पार्टी के नेता और प्रदेश डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला की शादी धूमधाम से हुई। जहां कई दिग्गज नेताओं के आशीर्वाद के बीच दिग्विजय चौटाला ने लगन रंधावा से शादी की।
Contributor Asianet | Published : Mar 16, 2023 1:26 PM / Updated: Mar 16 2023, 01:33 PM IST
जेजेपी पार्टी के महासचिव और डिप्टी सीएम के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला की राजनीतिक परिवार से ही जुड़ी लगन रंधावा से शादी धूमधाम से संपन्न हुई। अपने भाई की शादी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जमकर ठुमके लगाए।
15 मार्च के दिन हुई इस ग्रांड वेडिंग में राजनीति के कई दिग्गज नेताओं के साथ पूरी हरियाणा सरकार शामिल हुई। समारोह में सभी सम्मानीय लीडर्स ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
इस शादी समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के साथ ही पंजाब के फॉर्मर डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने शामिल होकर आशीर्वाद दिया।
हालांकि इस शादी में दिग्विजय के दादा यानि प्रदेश के पूर्व सीएम व इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला तथा चाचा अभय सिंह चौटाला नहीं शामिल हुए। परिवार की तरफ से शादी का कार्ड दिया गया था।
शादी की रस्मों के बीच अपनी भाभी से काजल लगवाने की रस्म पूरी की। तो वहीं शादी के दौरान डिप्टी सीएम भाई ने दूल्हे की कलगी लगाते हुए।
शादी से पहले 10 मार्च के दिन भव्य प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें भी कई दिग्गज नेता के साथ नामी हस्तियां शामिल हुए थे। इसके बाद 12- 13 मार्च के दिन रिंग सेरेमनी हुई थी।