जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी का भव्य प्रीतिभोज, शामिल हुई दिग्गज हस्तियां, देखिए तस्वीरें
सिरसा (sirsa news). हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के पोते और जेजेपी पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इसके चलते शादी की रस्मों के बीच भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई।
जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे और हरियाणा उप सीएम के भाई दिग्विजय चौटाला की शादी 15 मार्च को पंजाब के अमृतसर की रहने वाली लगन रंधावा से हो रही है। इसकी तैयारी जोरो शोरों से चल रही है।
सिरसा में शादी रस्मों के बीच ही प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के लिए 16 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है। जिसमें कई दिग्गज हस्तिया शामिल हुई।
प्रीतिभोज में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, बाबा रामदेव, श्रम मंत्री अनूप धानक सहित कई दिग्गज शामिल हुए।
सिरसा में किए गए आयोजन में कयास लगाए जा रहे थे कि उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला आएंगे लेकिन दादा और चाचा अभय चौटाला इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
बता दे कि योग गुरू बाबा रामदेव ने जानकारी दी कि उनका चौटाला परिवार से पुराना रिश्ता है जिसके चलते वे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ ही पहुंचे सभी दिग्गजों ने शादी की बधाई दी है।
जानकारी हो कि दिग्विजय की शादी 15 मार्च को राजनीतिक परिवार से ही ताल्लुक रखने वाली लगन रंधावा से होने जा रही है। इसके पहले 13 मार्च को दिल्ली में रिंग सेरेमनी रखी गई है।
15 मार्च के दिन होने वाली शादी में राजनीति के बड़े दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों को भी न्यौता भेजा गया है। इनको शादी का निमंत्रण देने खुद दिग्विजय गए थे।