
सिरसा. चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ संगीन आरोप लगाए है। उन्होंने सीएम, राज्यपाल सहित महिला आयोग को पत्र लिखकर प्रोफेसर द्वारा की जा रही गंदी हरकतों से अवगत कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए है। चूंकि इस प्रकार के मामले में पहले भी शिकायत हो चुकी है। इस कारण पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रोफेसर ने इस बारे में खुद को फंसाने की साजिश बताई है।
हरियाणा के प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा एक पत्र सीएम मनोहरलाल खट्टर, राज्यपाल और महिला आयोग के नाम एक पत्र लिखा, इस पत्र में छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर आए दिन किसी न किसी छात्रा को चैंबर में बुलाते हैं। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए यौन उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर जांच कराने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम एसआईटी का गठन किया गया है। इससे पहले भी दो बार प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत हुई थी। लेकिन प्रोफेसर को क्लीन चिट मिल गई थी। ऐसे में इस बार भी पुलिस कोई कार्रवाई करने से पहले जांच की बात कह रही है। इस मामले में सीएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी।
प्रोफेसर बोले राजनीति है
इस मामले में प्रोफेसर का साफ कहना है कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। चूंकि में एक्टिव रहता हूं इस कारण मेरे खिलाफ राजनीति कर मुझे दबाया जा रहा है। चूंकि मैं कहीं से कहीं तक गलत नहीं हूं। इसलिए किसी बात का डर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ छात्राओं द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सैंकड़ों छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर किए हैं। उसे देखकर यूजर्स प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।