फिल्म साबरमती रिपोर्ट देख खुश हुए सीएम नायब सैनी, टैक्स फ्री की फिल्म

Published : Nov 20, 2024, 09:16 AM ISTUpdated : Nov 20, 2024, 09:18 AM IST
harayana chief minister nayab singh saini divided major departments

सार

गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' अब हरियाणा में टैक्स फ्री की गई है। सीएम नायब सैनी ने फिल्म की सराहना की और परिवार के साथ इसे देखने का आग्रह किया।

हरियाणा सरकार ने फैसला लेते हुए फिल्म साबरमती रिपोर्ट को राज्य में फ्री कर दिया है। खुद इस बात की घोषणा हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने फिल्म को देखने के बाद की है। 27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड को इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है। फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हरियाणा से पहले इस फिल्म को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य में टैक्स फिर कर दिया था। फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है।

परिवार के साथ देखे ये फिल्म- नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ के आईटी पार्क के डीटी मॉल में इस फिल्म को देखने प्रस्तुतकर्ता एकता कपूर, फिल्म की स्टार कास्ट और राज्य बीजेपी प्रमुख मोहन लाल बडोली के साथ पहुंचे थे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सीएम नायब ने कहा, "दुर्भाग्य से, इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा का समय लग गया। मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत साहस दिखाया है।" नायब सैनी ने इस फिल्म को सभी हरियाणवी लोगों को परिवार के साथ देखने का आग्रह किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने साबरमती रिपोर्ट के लिए लिखी गई पोस्ट को एक्स पर रीट्वीट करते हुए लिखा- यही अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख पाएं। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है। फिल्म में दमदार एक्टिंग करने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में बताया था कि उन्हें फिल्म को लेकर धमकियां मिल रही थी। उनके बेटे को भी इस मामले में लाया जा रहा था। उल्टा-सीधा बोला जा रहा था। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तभी से ये विवादों में घिरती हुई दिखाई दी है।

ये भी पढें-

पलवल: खेत में पानी भरने पर मचा बवाल, लड़ाई में फाड़े महिला के कपड़े

हरियाणा में जहरीली हुई हवा, बिगड़ते हालात को देख स्कूलों पर लगा ताला!

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच