लिफ्ट में फंसे हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, खींचकर निकाला बाहर

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लिफ्ट में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ नलवा विधायक रणधीर पनिहार और चार लोग भी मौजूद नजर आएं। 

हरियाणा। बीजेपी के पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग चल रही थी। उसका हिस्सा बनने के लिए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी वहां पर पहुंच रहे थे। हालांकि इससे पहले उनके साथ एक घटना घटी गई। मंत्री जी लिफ्ट में फंस गए। इस दौरान उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के अलावा 4 लोग भी लिफ्ट में मौजूद थे। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के लिफ्ट में फंस जाने से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस दी रही ये लिफ्ट में ये सुविधा

इस दौरान पुलिस की तरफ से कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और उनके साथियों को पानी आदि की सुविधा दी जा रही थी। लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से ये परेशानी खड़ी हुई थी। श्याम सिंह राणा करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे हुए थे। वहीं, बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान निकाय चुनाव के अलावा कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की। इस बैठक के बाद एक छोटी टोली की भी बैठक होगी। इसके बाद बीजेपी क्रौर ग्रुप औऱ सभी सांसदों की बैठक 20 नवंबर के दिन होने वाली है।

Latest Videos

नयाब सैनी ने की कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ

हाल ही में जो बैठक हुई उसमें सीएम नयाब सैनी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की। साथ ही कहा कि उनकी वजह से ही बीजेपी हैट्रिक लगाने में सफल हुआ है। एक चुनाव खत्म होते ही कार्यकर्ता दूसरे चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज हरियाणा विधानसभा के शीत सत्र का आखिरी दिन था। इस दौरान नायब सिंह सैनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिखाई दिए। नायब सिंह ने बताया कि शीत सत्र में काफी सकारात्मक तौर पर सभी के साथ चर्चा हुई। वहीं, कई बड़े निर्णय भी लिए गए। चार प्रस्तावों पर भी खुलकर चर्चा हुई। इसके अलावा नयाब सिंह सैनी पट्टेदार किसानों के मालिकाना हक वाले बिल को पास करने पर भी बात करते नजर आएं।

ये भी पढें-

हरियाणा में जहरीली हुई हवा, बिगड़ते हालात को देख स्कूलों पर लगा ताला!

23 करोड़ का भैंसा! पुष्कर मेले का नया स्टार, जानिए अनमोल की कहानी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM