हरियाणा में जहरीली हुई हवा, बिगड़ते हालात को देख स्कूलों पर लगा ताला!

हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते बच्चों की सेहत पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में जानिए कैसे जारी रहेगी बच्चों की शिक्षा

हरियाणा। हरियाणा में जहां चारों तरफ हरियाली नजर आती थी। वहां प्रदूषण ने अपने पैर जमा लिए हैं। हरियाणा में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता चला जा रहा है। लोगों को इसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सांस लेने में भी दिक्कत का सामना हर उम्र के लोगों को करना पड़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा शिकार बच्चे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी संदर्भ में हरियाणा सरकार की ओऱ से सख्त फैसला लिया गया है। कुछ जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कई जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

दरअसल रेवाड़ी, पानीपत, रोहतक, भिवानी और जींद में 5वीं तक के स्कूल 23 नवंबर तक बंद किए गए हैं। वहीं, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, नूह और सोनीपत के अंदर 12वीं तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आए उसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन का रास्ता अपनाया गया है।

Latest Videos

हरियाणा के एक्यूआई में दिखा सुधार

वैसे देखा जाए तो हरियाणा के कई शहरों में हवा के स्तर में सुधार देखने को मिला है। जोकि एक राहत की बात है। काफी वक्त के बाद प्रदूषण से रोहतक के लोगों को राहत मिली है। यहां पर एक्यूआई लेवल की बात करें तो वो 171 दर्ज किया गया है। वहीं, झज्जर में थोड़ी बहुत ठंड पड़ने की वजह से प्रदूषण की मुश्किल से लोगों को राहत हासिल हुई है। भिवानी में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रैप 4 लागू हो रखा है। इसी के आधार पर किसी भी तरह के विकास कार्य पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार के दिन यहां पर एक्यूआई 234 दर्ज किया गया है।

वहीं, हरियाणा के बाकी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर कैसा है आइए जानते हैं यहां-

1. अंबाला में एक्यूआई 146

2. फरीदाबाद में एक्यूआई 319

3. गुरुग्राम में एक्यूआई 309

4. हिसार में एक्यूआई 311

5. करनाल में एक्यूआई 217

6. पानीपत में एक्यूआई 273

ये भी पढ़ें-

23 करोड़ का भैंसा! पुष्कर मेले का नया स्टार, जानिए अनमोल की कहानी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts