आजकल के लोगों में समझदारी कम और गुस्सा ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोई भी मु्द्दा होती नहीं की बात मारपीट तक पहुंच जाती हैं। इसका ताजा उदाहरण हमें पलवल जिले के किठवाड़ी गांव में देखने को मिला। जहां पर खेत में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात मामला मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने इस मामले में बताया कि भगत सिंह दलाल ने शिकायत में बताया है कि जब वो सुबह के वक्त अपने खेत में गया तो उसमें पानी भर हुआ पाया। ऐसे में उनका शक पड़ोसी राजेंद्र दलाल पर गया। भगत सिंह का कहना है कि राजेंद्र ने ये काम जान बूझकर किया है ताकि उनकी फैसले खराब हो जाए। जब भगत सिंह अपने घर पहुंचा तो वहां पर राजेंद्र दलाल, इंद्र और उसका बेटा जितेंद्र उनके घर में घुस आए। परिजनों के साथ बदतमीजी करने लगे। भगत सिंह की पत्नी और बेटे की पत्नी को धक्के मारे और बेटे की पत्नी का गरेबान पकड़कर उसके कपड़े फाड़ ड़ाले। भगत सिंह ने आरोपियों पर लाठी और डंडों से हमला करने का भी इल्जाम लगाया है।
वहीं, दूसरी तरफ राजेंद्र दलाल अगल ही शिकायत दर्ज करता नजर आया। उसके मुताबिक जब वो खेतों से अपने घर जा रहा था उस वक्त भगत सिंह औऱ उसके परिजनों ने उसके ऊपर खेत में पानी जान बूझकर भरने का इल्जाम लगाया। इस पर जब राजेंद्र ने कहा कि थोड़ा रिसाव होने के चलते खेते में पानी भर गया होगा। तो इस बात पर उसे घर के अंदर लेकर जाकर उस पर कुल्हाड़ी के साथ-साथ चाकू से भी हमला किया गया। वैसे दोनों पक्ष में से कौन सहीं बोल रहा है कौन झूठ? इस बात का फैसला अब हरियाणा सरकार के हाथ में है।