Elvish Yadav Firing Case: गुरुग्राम में तड़के सनसनी, तीन नकाबपोश बदमाशों ने YouTuber Elvish Yadav के घर पर बरसाई गोलियां, गूंजे दो दर्जन राउंड फायर। Elvish घर पर नहीं थे। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, क्या इसका लिंक Rahul Fazilpuriya Attack से है?
Elvish Yadav Firing Case: रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित YouTuber Elvish Yadav के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमलावर बाइक पर सवार थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। एल्विश उस समय घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन परिवार और स्टाफ अंदर थे।
28
दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग
सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच नकाबपोश बदमाशों ने Elvish के घर पर 20 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। हमले में घर की दीवारें और गेट गोलियों से छलनी हो गए। गनीमत रही कि परिवार या स्टाफ को कोई चोट नहीं पहुंची। लेकिन वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
38
घर पर मौजूद था एल्विश यादव का परिवार
फायरिंग के दौरान Elvish यादव विदेश में थे, लेकिन उनके माता-पिता, ऑफिस स्टाफ और केयरटेकर घर के अंदर मौजूद थे। गोलियों की बौछार से हर कोई घबराकर अंदर दुबक गया। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर गोलियों के कई निशान साफ देखे जा सकते हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि यह हमला सिर्फ डराने या आतंकित करने के मकसद से किया गया। फिलहाल गैंगस्टर कनेक्शन पर भी गंभीरता से जांच हो रही है।
58
राहुल फाजिलपुरिया कनेक्शन
यह घटना 14 जुलाई को मशहूर सिंगर और रैपर Rahul Fazilpuriya की कार पर हुई फायरिंग से मिलती-जुलती है। उस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर Sunil Sardhaniya ने ली थी। अब Elvish यादव पर हमला होने से पुलिस दोनों वारदातों को जोड़कर देख रही है और गैंगवार का एंगल तलाश रही है।
68
हरियाणा में गैंगस्टर एक्टिव
हरियाणा में पिछले कुछ समय से गैंगस्टर लगातार एक्टिव हैं। बड़े नामी लोग उनके निशाने पर आ रहे हैं। राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की हत्या और अब Elvish Yadav पर हमला इस बात की गवाही देता है कि गैंगस्टर्स लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस पर कानून व्यवस्था संभालने का दबाव बढ़ गया है।
78
फाजिलपुरिया और एल्विश की दोस्ती
Elvish Yadav और Rahul Fazilpuriya आपस में अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई मौकों पर साथ नज़र आ चुके हैं। यही वजह है कि दोनों पर हुए हमलों को लेकर पुलिस कनेक्शन तलाश रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाजिलपुरिया को पहले ही लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी। अब Elvish पर हुआ हमला इस गैंगवार को और रहस्यमय बना रहा है।
88
बड़ा सवाल: सिर्फ डराना या साजिश?
Elvish Yadav के घर पर हुई गोलियों की बौछार से साफ है कि यह हमला सिर्फ इत्तेफाक नहीं हो सकता। सवाल ये है कि क्या यह वारदात सिर्फ डराने की कोशिश थी या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का ताना-बाना बुना जा रहा है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।