करनाल. यह कहानी हरियाणा के नूंह में 19 जुलाई 2022 को खनन माफिया के खिलाफ एक्शन में आए DSP सुरेंद्र सिंह की है, जिन्हें डम्पर से कुचल दिया गया था। हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ को हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर अनुकंपा नियुक्त दी है। उन्हें करनाल में पोस्टेड किया जाएगा। फिलहाल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रॉसेस चल रही है।