खनन माफिया ने सामने खड़े DSP पर चढ़ा दिया था डम्पर, कनाडा से लौटा बेटा इंजीनियरिंग छोड़ पुलिस अफसर बनेगा

हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ को हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर अनुकंपा नियुक्त दी है। उन्हें करनाल में पोस्टेड किया जाएगा। फिलहाल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रॉसेस चल रही है।

Contributor Asianet | Published : Apr 26, 2023 5:04 AM IST / Updated: Apr 26 2023, 10:39 AM IST
15

करनाल. यह कहानी हरियाणा के नूंह में 19 जुलाई 2022 को खनन माफिया के खिलाफ एक्शन में आए DSP सुरेंद्र सिंह की है, जिन्हें  डम्पर से कुचल दिया गया था। हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ को हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर अनुकंपा नियुक्त दी है। उन्हें करनाल में पोस्टेड किया जाएगा। फिलहाल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रॉसेस चल रही है।

25

नूंह के पंचगांव में DSP सुरेंद्र सिंह अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ 19 जुलाई 2022 को खनन एरिया पहुंचे थे। उन्हें खबर मिली थी कि यहां बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। DSP ने खनन माफिया के आदमियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन पर डम्पर चढ़ा दिया था।

35

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में 12 आरोपियों को पकड़ा था। हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर DSP सुरेंद्र सिंह मांझू की बहादुरी की कहानी अपलोड की थी।

45

DSP सुरेंद्र सिंह की फैमिली ने सरकार से मांग की थी कि सिद्धार्थ को पुलिस विभाग में उसी रैंक पर नौकरी दी जाए। सिद्धार्थ 29 साल के हैं, लिहाजा आयु में भी छूट मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें-मुंह में फटा रॉकेट, बारात में डांस के दौरान जोश में स्टंट दिखा रहा था सेना का जवान, आग लगते ही उड़ गया जबड़ा

55

जब यह घटना हुई, तब सिद्धार्थ बीटेक क बाद मास्टर डिग्री करने कनाडा गए हुए थे। सिद्धार्थ की पत्नी कौशल्या हाउसवाइफ हैं। उनके जुड़वां बेटे हैं।

यह भी पढ़ें-झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर के 'डर्टी वीडियो' में दिखी लेडी कैरेक्टर आई मीडिया के सामने-मैं इन्हें राखी बांधती हूं, जानिए कौन हैं ये?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos