Monika Murder: प्रेमी को राखी बांधती थी, प्यार हुआ और मंदिर में शादी कर ली, लेकिन ये नहीं पता था कि उसकी एक और बीवी है

Published : Apr 12, 2023, 09:03 AM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 09:05 AM IST

रोहतक के बहुचर्चित मोनिका हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। हरियाणा के रोहतक की एक युवती; जो पिछले साल हायर स्टडीज के लिए कनाडा गई थी, जून 2022 में उसके प्रेमी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

PREV
16

रोहतक. यहां के बहुचर्चित मोनिका हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। हरियाणा के रोहतक की एक युवती; जो पिछले साल हायर स्टडीज के लिए कनाडा गई थी, जून 2022 में उसके प्रेमी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई। शव सोनीपत के एक फार्म हाउस में दफन कर दिया। युवती कनाडा से स्पेशली प्रेमी से मिलने भारत आई थी। आरोपी ने हत्या की दो वजहें बताई हैं। वो मोनिका के साथ कनाडा शिफ्ट होना चाहता था। दूसरा उसकी पहली पत्नी झगड़ा करने लगी थी।

26

जून 2022 में मोनिका को प्रेमी सुनील उर्फ शिल्ला ने कनाडा से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर शव को एक फार्म हाउस में दफना दिया था।

36

प्रेमी सुनील से मिलने से पहले मोनिका अपने घर रोहतक के बालंद गांव पहुंची थी। 22 जनवरी 2022 की शाम तक जब मोनिका घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने गन्नौर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

46

पुलिस ने अपहरण और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए फार्म हाउस से युवती के शव के अवशेष बरामद किए थे।

56

पुलिस की जांच में सामने आया है मोनिका ने कनाडा से लौटकर 29 जनवरी, 2022 को सुनील से गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसका पति सुनील की पहली पत्नी सोनिया को लग चुका था। मोनिका चाहती थी कि सुनील पहली पत्नी को छोड़ दे।

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को कनाडा से बुलाकर कोर्टमैरिज की, फिर मर्डर कर शव फार्म हाउस में दफना दिया, 9 महीने बाद खुला शादीशुदा प्रेमी का राज़

66

मोनिका की मौसी रोशनी के अनुसार, सुनील ने 2021 में रक्षाबंधन पर मोनिका से राखी बंधवाई थी।

यह भी पढ़ें-जो ठीक से न समझे, तो नाक रगड़वाते हैं, कभी लोगों को मैसेज देने खुद भी मुर्गा बन जाते हैं, ऐसे हैं MP पुलिस के ये अफसर, PHOTOS

Recommended Stories