हिसार. ये हैं राजस्थान कैडर की IAS परी बिश्नोई। ये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की फैमिली की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। भजनलाल के पौत्र और आदमपुर MLA भव्य बिश्नोई के साथ 2 मई को इनकी सगाई रखी गई थी। इंगेजमेंट सेरेमनी राजस्थान के बीकानेर में रखी गई थी। परी इस समय सिक्किम में पोस्टेड हैं।