सड़क छोड़ बिजली के खंभे पर चलने लगी कार, लोगों ने देखा ऐसा नजारा की घूम गया दिमाग, देखें वीडियो

गुरुग्राम (Gurgaon) के साइबर सिटी (Cyber City) इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को एक महिंद्रा थार एसयूवी एक बिजली के खंभे पर फंस गई। यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

sourav kumar | Published : Jul 9, 2024 9:03 AM IST / Updated: Jul 09 2024, 02:38 PM IST

Gurgaon Mahindra Thar on electric pole: गुरुग्राम (Gurgaon) के साइबर सिटी (Cyber City) इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को एक महिंद्रा थार एसयूवी एक बिजली के खंभे पर फंस गई।  यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई। आसपास के लोगों ने जब ऐसा नजारा देखा तो वो चौंक गए। इस मामले में महिंद्रा थार एसयूवी के ड्राइवर आंचल गुप्ता ने बताया कि उनकी गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही होंडा अमेज ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार पोल पर चढ़ गई।

आंचल गुप्ता ने बताया कि वो अपने गाड़ी में पेट्रोल रिफिल करने जा रही थी तभी होंडा अमेज उनकी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार ऊपर की ओर तब तक झुकी रही जब तक कि वह खंभे से टकराकर रुक नहीं गई। पीड़ित महिला ने कहा कि मैं पेट्रोल पंप की ओर जा रही था जब होंडा अमेज मेरी थार से टकरा गई। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मेरी कार खंभे पर चढ़ गई थी। मुझे अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूदना पड़ा। इसके बाद पुलिस थार को टक्कर मारने वाली अमेज कार का पता लगा रही है।

Latest Videos

 

 

थार वाले वीडियो पर लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थार वाले वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है शायद थार अपनी क्षमता से बढ़कर काम करना चाह रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि पापा की परी की कार हवा में उड़ रही है।

ये भी पढ़ें: Haryana school bus accident: हरियाणा के पंचकूला में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 40 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम