गुरुग्राम: 12 साल के बच्चे पर गुस्साए पिता ने तानी रिवॉल्वर, दंग रह गई पत्नी

Published : Nov 22, 2024, 10:25 AM IST
Crime News

सार

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े के बाद एक पिता ने 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। बच्चों के बीच हुई एक छोटी सी लड़ाई की वजह से एक पिता को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी। डर के मारे 12 साल के बच्चे के परिजनों ने उसे किसी औऱ रिश्तेदार के यहां भेज दिया। ये पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी हैरानी और नाराजगी दोनों जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है।

12 साल के बच्चे पर तानी रिवॉल्वर

दरअसल गुरुग्राम में डीएलएफ फ्रेज 3 में मौजूद एक हाउसिंग सोसाइटी पार्क में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। तभी उनके बीच झगड़ा हो गया। उनमे से एक बच्चे ने अपने घर पर आकर उस झगड़े के बारे में अपने पिता को बता दिया। ऐसे में पिता ने समझदारी के साथ काम लेने की बजाए उल्टा गलत रास्ता अपनाने का सोचा। गुस्से में वो आदमी रिवॉल्वर लेकर सीधा पार्क पहुंचा और 12 साल के लड़के के ऊपर उसे तान दिया। इस दौरान शराबी व्यवसाय की पत्नी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की। साथ ही उसे पार्क से जाने के लिए भी कहा।

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

12 साल के लड़के पिता ने इस बात की शिकायत डीएलएफ फ्रेज थी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी। ऐसे में पुलिस ने बिना देरी करें बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के आधार पर उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी शख्स को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही उसकी रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया था, लेकिन बाद में उस शख्स को जमानत पर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा के सिरसा में स्कूल वैन पर गोलीबारी, बाप-बेटे ने खेला खौफनाक खेल!

सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक! काफिले में घुसा ऑटो, ऐसे निकला हल

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच