गुरुग्राम: 12 साल के बच्चे पर गुस्साए पिता ने तानी रिवॉल्वर, दंग रह गई पत्नी

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े के बाद एक पिता ने 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। बच्चों के बीच हुई एक छोटी सी लड़ाई की वजह से एक पिता को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी। डर के मारे 12 साल के बच्चे के परिजनों ने उसे किसी औऱ रिश्तेदार के यहां भेज दिया। ये पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी हैरानी और नाराजगी दोनों जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है।

12 साल के बच्चे पर तानी रिवॉल्वर

दरअसल गुरुग्राम में डीएलएफ फ्रेज 3 में मौजूद एक हाउसिंग सोसाइटी पार्क में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। तभी उनके बीच झगड़ा हो गया। उनमे से एक बच्चे ने अपने घर पर आकर उस झगड़े के बारे में अपने पिता को बता दिया। ऐसे में पिता ने समझदारी के साथ काम लेने की बजाए उल्टा गलत रास्ता अपनाने का सोचा। गुस्से में वो आदमी रिवॉल्वर लेकर सीधा पार्क पहुंचा और 12 साल के लड़के के ऊपर उसे तान दिया। इस दौरान शराबी व्यवसाय की पत्नी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की। साथ ही उसे पार्क से जाने के लिए भी कहा।

Latest Videos

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

12 साल के लड़के पिता ने इस बात की शिकायत डीएलएफ फ्रेज थी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी। ऐसे में पुलिस ने बिना देरी करें बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के आधार पर उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी शख्स को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही उसकी रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया था, लेकिन बाद में उस शख्स को जमानत पर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा के सिरसा में स्कूल वैन पर गोलीबारी, बाप-बेटे ने खेला खौफनाक खेल!

सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक! काफिले में घुसा ऑटो, ऐसे निकला हल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका