हरियाणा के सिरसा में स्कूल वैन पर गोलीबारी, बाप-बेटे ने खेला खौफनाक खेल!

सिरसा में स्कूल वैन पर हुई गोलीबारी में एक छात्र समेत 5 लोग घायल। बाप-बेटे ने मिलकर किया ये खौफनाक कांड। पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

सिरसा। माता-पिता बच्चों को स्कूल इस भरोसे भेजते हैं कि वो वहां पर सुरक्षित रहेंगे, लेकिन सिरसा में इसका उल्टा होता दिखाई दिया है। यहां पर 21 नवंबर के दिन सुबह स्कूल वैन पर फायरिंग की गई, जिसमें ड्राइवर के अलावा एक छात्र और 4 लोग घायल हैं। इस घटना में घायल हुए लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हैरानी वाली बात ये है कि बाप-बेटे ने मिलकर स्कूल वैन पर फायरिंग करने का काम किया है। सिरसा के ट्रॉमा सेंटर में घायलों को भर्ती करवाया गया है। इस पूरी घटना ने आसपास के लोगों के बीच हड़कंप सा मचा दिया है।

पुलिस की होशियारी से पकड़ गए अपराधी

दअरसल इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप-बेटे भागने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक भी नहीं चल पाई। पुलिस ने होशियारी के साथ नाकाबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की कार को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश की थी। हैरानी वाली बात ये है कि गांवों के लोगों ने योजना बनाकर स्कूल वैन के आगे ट्रैक्टर खड़ा करके उसे रोकने की कोशिश की थी। ड्राइवर को जबरदस्ती नीचे उतारकर उसे गोली मारी। अच्छी बात ये रही है इस वारदात में किसी की भी जान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

Latest Videos

लोगों के बीच नहीं रहा पुलिस का डर

ऐसा पहला मामला नहीं है जब फायरिंग की इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले हिसार जिले के बरवाला में 2 बाइक सवारों ने एक होटल पर जमकर फायरिंग की थी। इस दौरान एक युवक को गोली लगने से बाल-बाल बच गई थी। वहीं, कुछ दिनों पहले हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा था कि यदि कोई सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोज के साथ हथियार लेकर फोटो अपलोड करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढें-

सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक! काफिले में घुसा ऑटो, ऐसे निकला हल

पुष्पा 2 को लेकर हरियाणा में मचा बवाल, क्या फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक?

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM