
सिरसा। माता-पिता बच्चों को स्कूल इस भरोसे भेजते हैं कि वो वहां पर सुरक्षित रहेंगे, लेकिन सिरसा में इसका उल्टा होता दिखाई दिया है। यहां पर 21 नवंबर के दिन सुबह स्कूल वैन पर फायरिंग की गई, जिसमें ड्राइवर के अलावा एक छात्र और 4 लोग घायल हैं। इस घटना में घायल हुए लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हैरानी वाली बात ये है कि बाप-बेटे ने मिलकर स्कूल वैन पर फायरिंग करने का काम किया है। सिरसा के ट्रॉमा सेंटर में घायलों को भर्ती करवाया गया है। इस पूरी घटना ने आसपास के लोगों के बीच हड़कंप सा मचा दिया है।
दअरसल इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप-बेटे भागने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक भी नहीं चल पाई। पुलिस ने होशियारी के साथ नाकाबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की कार को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश की थी। हैरानी वाली बात ये है कि गांवों के लोगों ने योजना बनाकर स्कूल वैन के आगे ट्रैक्टर खड़ा करके उसे रोकने की कोशिश की थी। ड्राइवर को जबरदस्ती नीचे उतारकर उसे गोली मारी। अच्छी बात ये रही है इस वारदात में किसी की भी जान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
ऐसा पहला मामला नहीं है जब फायरिंग की इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले हिसार जिले के बरवाला में 2 बाइक सवारों ने एक होटल पर जमकर फायरिंग की थी। इस दौरान एक युवक को गोली लगने से बाल-बाल बच गई थी। वहीं, कुछ दिनों पहले हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा था कि यदि कोई सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोज के साथ हथियार लेकर फोटो अपलोड करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढें-
सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक! काफिले में घुसा ऑटो, ऐसे निकला हल
पुष्पा 2 को लेकर हरियाणा में मचा बवाल, क्या फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक?
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।