कत्ल की कहानी: पत्नी के कारण चचेरे भाई ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, सन्न रह गए लोग

गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र के घीलावास में 15 वर्षीय किशोर तुषार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने अवैध संबंधों के शक में चचेरे भाई और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम के पटौदी थाना अंतर्गत घीलावास गांव में 15 वर्षीय किशोर तुषार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसे जानने के बाद आरोपी की पत्नी ही शॉक्ड रह गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पटाक्षेप किया। फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने बुधवार को जानकारी दी कि तुषार की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही की थी, क्योंकि उसे शक था कि तुषार का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है।

चचेरा भाई साथी के साथ गिरफ्तार

Latest Videos

26 सितंबर को घीलावास गांव के पास झाड़ियों से तुषार का शव बरामद किया गया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने रेवाड़ी जिले के चिल्हर गांव से अमित कुमार (28) और उसके साथी तरुण उर्फ ​​जोनी (29) को गिरफ्तार किया। इसमें अमित कुमार तुषार का चचेरा भाई है। पुलिस की पूछताछ के दौरान अमित ने बताया किया कि उसकी पत्नी और तुषार के बीच अवैध संबंधों का उसे शक था, जिसके चलते उसने तुषार को मारने की साजिश रची।

भाभी को वाट्सऐप पर मैसेज भेजता था किशोर

खलीलपुर गांव निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई तुषार मेरी पत्नी को वाट्सऐप पर मैसेज भेजा करता था। जो कई बार आपत्तिजनक भी होते थे। इसी से उसे शक हुआ और उसने इस घटना की योजना बनाई।

 पहले दिया नशे का इंजेक्शन, फिर रसी से गला घोटा

25 सितंबर की रात अमित और उसके दोस्त तरुण ने तुषार को बाइक से घीलावास बांध के पास ले जाकर पहले नशे का इंजेक्शन लगाया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उन्होंने शव को झाड़ियों में फेंक दिया। तुषार के पिता ने 26 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 25 सितंबर की रात को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था।

पुलिस रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से कर रही पूछताछ

अगले दिन तुषार का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

Good News:दीवाली से पहले इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, सरकार ने जारी कर दिए आदेश

'भूपेंद्र हुड्डा अति बुद्धिहीन', किसान नेता गुरनाम ने बताया क्यों हारी कांग्रेस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December