Good News:दीवाली से पहले इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, सरकार ने जारी कर दिए आदेश

हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की। नई दरें 16 अगस्त 2024 से लागू होंगी, जिससे 23,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और 21,000 सहायिकाओं को लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़। दिवाली से पहले हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम एवं विकास परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।

कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का बढ़ा वेतन

Latest Videos

राज्य सरकार के इस फैसले से इन कार्यकत्रियों का वेतन 750 रुपये से बढ़कर 14750 रुपये हो जाएगा। नई दरें 16 अगस्त 2024 से लागू होंगी, ऐसे में अगस्त सितंबर का एरियर भी मिलेगा। इससे 23000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 21000 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि सीएम सैनी ने अगस्त में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी, हालांकि उसके एक सप्ताह बाद ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी, लेकिन अब चुनाव संपन्न होने और भाजपा के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का वेतन बढ़ेगा

महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश के अनुसार 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फिलहाल 14 हजार मानदेय मिल रहा है। इसमें 750 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े मानदेय के बाद इन्हें 14750 रुपए मिलेंगे। 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभी 12500 रुपए मानदेय मिल रहा है। 750 रुपए मानदेय बढ़ोत्तरी के बाद इन्हें अब 13250 रुपए मानदेय मिलेगा।

अन्य की कितनी बढ़ गई सैलरी?

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभी 12500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में अब 750 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब इन्हें 13250 रुपए मानदेय मिलेगा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को अभी 7500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब इन्हें 7900 रुपए मानदेय मिलेगा। बढ़े मानदेय से प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को फायदा होगा।

 

ये भी पढ़ें...

रिटायर्ड IAS से हार गए IAS के हसबैंड, इस सीट पर था परिवार का 56 साल से दबदबा...

'भूपेंद्र हुड्डा अति बुद्धिहीन', किसान नेता गुरनाम ने बताया क्यों हारी कांग्रेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM