Gurugram Heavy Rain : 5 तस्वीरों में देखिए गुरूग्राम में आया जलप्रलय

Published : Sep 02, 2025, 01:23 PM IST

Gurugram imd rainfal : गुरूग्राम में तेज बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार शाम से बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है। सड़कें नदियां बन चुकी हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने के आदेश हैं।

PREV
15
गुरूग्राम में आया जलप्रलय

उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। गुरुग्राम में तो इस कदर पानी बरसा है कि सड़कों पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। हालात बिगड़ते देख नगर निगम और प्रशासन ने लोगों को वर्कफ्रॉम करने का आदेश दिया है।

25
गुरूग्राम के सभी स्कूलों की हुई छुट्टी

दरअसल, सोमवार शाम से ही गुरूग्राम में तेज बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है। मूसलाधार पानी गिरने से लोगों का काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा रहा है। ना लोग बाहर निकला रहे हैं और ना ही एक जगह से दूसरी जगह। इस जलप्रलय के बीच शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

35
गुरुग्राम में लोगों को घरों से नहीं निकलने के आदेश

गुरूग्राम की सभी सड़कों पर जगह जगह जलभराव के हालात हैं। हाइवे से लेकर सिटी की रोड़ पर घंटों लंबा जाम लग रहा है। जो जहां है वो वहीं फंसा रहा। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधान करते हुए कहा कि जब तक कोई जरूरी काम ना हो वह घर से बाहर नहीं निकलें।

45
घंटों सड़क पर पानी में फंसे रहे लोग

बता दें कि बारिश की वजह से सोमवार शाम जो लोग जाम में फंसे थे उन्हें घर पहुंचने में तीन से चार घंटे का वक्त लग गया। वहीं गुरुग्राम में दिल्ली-गौरगांव रोड पर भी भारी जाम देखा गया। जिसके चलते लोग पूरी रात बाहर निकलने के लिए मशक्कत करते नजर आए।

55
24 घंटों में हरियाणा में होगी भारी बारिश

बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हिमाचल में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। जिसका प्रभाव अब हरियाणा पर भी पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-36 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories