
Haryana News : हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Haryana IPS Y Purna Kumar) वाई पूरन कुमार ने अपने चंडीगढ़ के घर में खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। जैसे ही ADGP की मौत की खबर सामने आई तो हरियाणा पुलिस से लेकर सरकार में हड़कंप मच गया। मंगलवार को दोपहर दो बजे सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास पर पुलिसवालों की भीड़ लगी थी। सिपाही से लेकर कमिश्नर तक यही चर्चा कर रहे थे कि आखिर वह कौन सी बात से इतने परेशान थे, जिसके आगे मजबूर होकर उन्होंने इतना खौफनाक कदम उठा लिया।
दुखद बात यह है कि IAS वाई पूरन कुमार ने यह कदम उस वक्त उठाया जब उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जापन के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि आईएएस अपना विदेशी दौरा बीच में छोड़कर कल बुधवार 8 अक्टूबर को भारत लौट आएंगी। हरियाणा पुलिस को उनकी पत्नी के लौटने का इंतजार है। उनके आन के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। उनसे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि उनके पति किस बात से इतने दुखी थे।
यह भी पढ़ें-कौन हैं ये चर्चित लेडी IAS अमनीत, जिनके विदश जाते ही IPS पति ने किया सुसाइड
पुलिस जब आईएएस पूरन कुमार के बंगले पर पहुंची तो वो हृदयविदारक दृश्य देख रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि अफसर का शव उनके आवास के बेसमेंट में पड़ा था, जो खून से लथपथ था, साथ ही पास में सर्विस गन पड़ी थी। अभी तक मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हलांकि पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है जो सबूत जुटाने में लगी है। साथ ही कई थानों के पुलिसकर्मी तैनात हैं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आईएएस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले अपने बंगले पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को घर से बाहर जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद वह अपने हाउस के बैसमेंट एरिया में पहुंचे और कुछ देर तक एक चेयर पर भी बैठे। फिर अपनी साउंड प्रूफ गन से सिर में गोली मार ली। गोली लगने के बाद भी यह आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। पुलिस घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान घर में कौन कौन था।
यह भी पढ़ें-IPS पूरन कुमार कौन? खुद को गोली मार किया सुसाइड, IAS पत्नी CM के साथ जापान में
बता दें कि वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अफसर थे। उनका जन्म 19 मई 1973 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। उन्होंने कम्पूटर साइंस से इंजीनिरिंग करने के बाद IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी लिया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी की। वह 31 मई 2033 को उनकी रिटायरमेंट होने वाली थी। वह वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC), सुनारिया, रोहतक में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे। पूरन कुमार की गिनती हरियाणा के सबसे तेज तर्रार अफसरों में होती थी। वह इतने ईमानदार थे कि उन्होंने अपने ही प्रदेश के अफसरों तक पर सवाल खड़े कर लिए थे।
ADGP वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार भी हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। इस समय अमनीत पी कुमार हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव हैं। पूरन कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की 116 नंबर कोठी में अपनी छोटी बेटी और पत्नी के साथ रहते थे। उनकी बड़ी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।