हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के इलेक्शन डेट में बदलाव, इस तारीख को होंगे मतदान?

Published : Aug 31, 2024, 07:01 PM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 07:38 PM IST
 ec of india

सार

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के पोलिंग डेट में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक, अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 1 अक्टूबर से बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। इससे पहले, मतदान 1 अक्टूबर को होने वाला था। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को होने वाले पोलिंग डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जहां 4 अक्टूबर को नतीजे आने वाले थे, उसे भी बदलकर 8 अक्टूबर कर दिया गया है।

Election Commission ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि हरियाणा में आने वाले आसोज अमावस्या उत्सव को लेकर तारीखों में बदलाव करने का फैसला लिया गया है, जो बिश्नोई समुदाय के लोग सदियों से अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में मनाते आ रहे हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग वोटिंग से दूर हो जाएंगे। नतीजन हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में वोटरों की भागीदारी कम हो जाएगी।

बीजेपी ने चुनावी तारीखों को लेकर की थी ये मांग

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने चुनावी तारीख से पहले और बाद में होने वाले छुट्टियों का हवाला देकर चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी। पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने कहा था कि हॉलीडे की वजह से वोटिंग परसेंटेज में गिरावट आ सकती है, क्योंकि लोग परिवारों वालों के साथ समय बिताने के लिए बाहर चले जाते हैं।

हरियाणा में 90 सीटों के लिए 1 ही फेज में होगी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 90 सीटों के लिए 1 ही फेज में वोटिंग होगी। वहीं विधानसभा का कार्यकाल भी 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इससे पहले पिछला इलेक्शन साल 2019 में हुआ था, जिसमें बीजेपी और जननायक जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए थे। लेकिन साल 2024 में खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया गया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: जाट बनाम ओबीसी, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा?

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा