
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार (4 सितंबर) को जननायक जनता (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने कुल मिलाकर 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि राज्य में 5 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता (JJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से जारी की है। इस पर उन्होंने लिखा है कि- "जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है।"
किस सीट से कौन से दल ने खड़ा किया उम्मीदवार?
जननायक जनता
आजाद समाज पार्टी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तारीखों में बदलाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एक ही चरण में होंगे। इसके लिए पहले चुनाव आयोग ने 1 अक्टूबर की तारीख तय की थी। लेकिन बिश्नोई समाज के पर्व को लेकर तारीखों में फेरबदल करने का फैसला लिया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को मतदान की नई डेट रखी गई और नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को की जाएगा।
ये भी पढ़ें: ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल, लड़ेंगे हरियाणा चुनाव
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।