सार

ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। विनेश फोगाट के चरखी दादरी जिले के जूलना से चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जबकि बजरंग पुनिया की सीट अभी तय नहीं है।

नई दिल्ली: ओलंपिक में मामूली वजन ज़्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित होने वाली और देशभर में सुर्ख़ियों में रहीं पहलवान विनेश फोगाट और एक अन्य पहलवान बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में ये दोनों पहलवान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. विनेश फोगाट के हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले के जूलना से चुनाव लड़ने की उम्मीद है. यहाँ जननायक जनता पार्टी के अमरजीत धांडा मौजूदा विधायक हैं.

हालांकि, बजरंग पुनिया किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं है. इस बार के ओलंपिक में विनेश फोगाट का पदक जीतना थोड़ी सी चूक से रह गया था. इसके बाद विनेश ने अपने कुश्ती करियर को अलविदा कह दिया था. इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. इसके कारण बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बाद में हुए लोकसभा चुनाव में कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया था.

 

कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों पहलवानों ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पेरिस ओलंपिक से भारत लौटने के बाद दोनों नेता हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं.