
जींद. हरियाणा के जींद जिले में चार दोस्तों ने मिलकर अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को पहले बर्थडे पार्टी देने का झांसा दिया। जब वह खुद के बर्थडे पर होटल में आ गई तो पहले पार्टी मनाई, फिर सभी ने एक एक कर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया, ताकि बाद में ब्लेकमेल कर फिर शारीरिक शोषण किया जा सके।
लड़की के पिता ने लिखाई रिपोर्ट
इस मामले में लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना की रिपोर्ट महिला थाने में लिखवाई। उन्होंने नाबालिग बेटी के साथ रजत, शुभम, दर्पण और शिवम नामक चार युवकों द्वारा बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप, अपहरण करने, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती का उठाया गलत फायदा
बताया जा रहा है कि ये सभी आपस में दोस्त थे। इसलिए जब लड़कों ने कहा कि तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी हम होटल में दे रहे हैं। तो लड़की भी मान गई और उनके साथ होटल में चली गई। वहां पहले तो सभी ने बर्थडे मनाया, लेकिन इसके बाद नाबालिग को नोंंछना शुरू कर दिया। गैंगरेप के बाद लड़की ने रोते रोते पूरी घटना अपने पिता को बताई। जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज करवाकर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनी महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई
दोस्तों ने किया धोखा, लूट ली इज्जत
दरअसल छात्रा के साथ जिन्होंने रेप किया, वे उसी के साथ पढ़ते थे। ऐसे में छात्रा ने सभी पर विश्वास किया कि वे उसे बर्थडे की पार्टी दे रहे हैं। इसलिए छात्रा भी उनकी बात पर विश्वास करके उनके साथ चली गई। लेकिन होटल में जाने के बाद पहले तो सभी ने सेलिब्रेट किया, इसके बाद छात्रा को कमरे में ले जाकर सभी दोस्तों ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। ये बात किसी को नहीं बताने की धमकी देकर अश्लील वीडियो भी बनाया कि अगर किसी को बोली तो ये वायरल कर देंगे। लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाई और अपने पिता को सारी बात बताई।
यह भी पढ़ें : कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।