महेंद्रगढ़ स्कूल हादसा: पुलिस ने प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को किया अरेस्ट

हद तो यह है कि ईद की छुट्टी के बावजूद प्रबंधन ने स्कूल खोलने को फैसला लिया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशा किए हुए था।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 11, 2024 2:17 PM IST / Updated: Apr 12 2024, 12:23 AM IST

Mahendragarh School bus accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूली बस पलटने से हुई बच्चों की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस हादसा में छह बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है। अरेस्ट हुए लोगों में बस ड्राइवर और स्कूल मैनेजमेंट सेक्रेटरी भी शामिल हैं। हद तो यह है कि ईद की छुट्टी के बावजूद प्रबंधन ने स्कूल खोलने को फैसला लिया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशा किए हुए था। उधर, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर होने के बाद भी बस पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर परिवहन विभाग के एक अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

14 बच्चों को दी गई छुट्टी

अधिकारियों ने बताया कि बस एक्सीडेंट में घायल हुए मासूम छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए गए छात्रों में 14 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनकी हालत ठीक है। हालांकि, तीन छात्रों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

अनफिट बस छह साल से दौड़ रही थी बच्चों को लाने ले जाने

जीएल पब्लिक स्कूल के बच्चों को ले जाते समय जिस बस से हादसा हुआ वह बस एक-दो नहीं करीब छह साल से अनफिट थी। छह साल से परिवहन विभाग के किसी भी जिम्मेदार की नज़र इस बस पर नहीं पड़ी कि इसकी फिटनेस मियाद खत्म हो चुकी है। स्कूल बस के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, बस का फिटनेस प्रमाण पत्र 2018 में ही समाप्त हो चुका था। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस संबंध में कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, अब हादसा होने के बाद परिवहन विभाग के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

राज्य की शिक्ष्ज्ञा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि स्कूल को आज खुला नहीं होना चाहिए था। एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हमने निजी स्कूलों से सेल्फ एफिडेविट लेने का निर्देश दिया है जिसमें स्कूलों को उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले परिवहन वाहन के संबंध में यह बताना होगा कि वह परिवहन नियमों के अनुरूप हैं।

कहां हुआ एक्सीडेंट?

एक्सीडेंट हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीबा कस्बे के पास कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर गुरुवार की सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बस तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। जैसे ही वो कनीना कस्बे में पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। आरोप है कि बस का ड्राइवर शराब पीए हुए था। जो कि नशे में बस को चला रहा था इसलिए वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। बस ड्राइवर को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। इस हादसा में छह बच्चों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें:

देश में लू और गर्मी की आहट: लोग बेहाल, पीएम मोदी ने लू बचाव की सरकारी तैयारियों का किया रिव्यू

Share this article
click me!