हरियाणा में एक मंंदिर मौजूद है जहां पर दर्शन करने से आपकी किस्मत खुल सकती है। इसके अलावा महाभारत काल से भी उस मंदिर का गहरा कनेक्शन है।
नूंह। हरियाणा में कई ऐसी प्राचीन जगह मौजूद हैं। जहां पर लोगों को अलग-अलग तरह के चमत्कार होते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान शिव के एक ऐसे मंदिर के बारे में जिसकों लेकर गजब की मान्यताएं मौजूद हैं। एक बार कोई उस मंदिर के दर्शन कर लेता है तो उसकी सारी परेशानियां खत्म हो जाती है। वहीं, उस मंदिर का पानी जिस जगह से भी होकर गुजरता है वहां पर हमेशा हरियाली बनी रहती है। हरियाणा के नूंह जिले में भगवान शिव का एक मंदिर मौजूद है, जिससे जुड़े कई तरह के रहस्य आज भी लोगों को हैरान करते हैं।
फिरोजपुर झिरका में मौजूद गांव गहबर में नल्हड़ महादेव के नाम से मशहूर मंदिर नूंह शहर से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। कार या फिर बाइक के जरिए आप मंदिर तक दर्शन के लिए पहुंच सकते है। चाहे तो आप ऑटो का भी इस्तेमाल मंदिर तक के लिए कर सकते हैं। यहां पर आपको कई हजारों साल पुराना शिवलिंग मिलेगा। इस मंदिर के दरवाजे भी काफी विशाल और खूबसूरत है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आपको एक अलग ही धार्मिक भावना का एहसास भी होगा।
मंदिर में एक जुदाई कदम का पेड़ मौजूद है। ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ से पानी निकलता रहता है। जहां भी इस पेड़ का पानी अरावली पर्वत में से होकर गुजरता है। वहां पूरे साल ही हरियाली बनी रहती है। कदम के पेड़ को देखने के लिए कम से कम 287 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने कौरवों और पांडवों का समझौत करवाने के लिए इसी जगह को चुना था। महाभारत काल से इस ये मंदिर जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस मंदिर के दर्शन करने से श्रद्धालुओं के भाग्य खुल जाते हैं।
ये भी पढें-
गुरुग्राम: 12 साल के बच्चे पर गुस्साए पिता ने तानी रिवॉल्वर, दंग रह गई पत्नी
हरियाणा के सिरसा में स्कूल वैन पर गोलीबारी, बाप-बेटे ने खेला खौफनाक खेल!