हरियाणा हिंसा: झड़प के दिन छुट्टी पर गए नूंह SP वरुण सिंगला का तबादला, रोहिंग्याओं के 200 घरों पर चला बुल्डोजर

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा (Nuh communal clashes) शुरू होने के बाद राज्य में कई जगह उपद्रव हुआ। इसमें छह लोगों की मौत हुई है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया। वीएचपी की रैली में झड़प के दिन वह छुट्टी पर थे।

 

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह के एसपी वरुण सिंगला (Nuh SP Varun Singla) का तबादला कर दिया गया है। नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। हिंसा की यह आग गुरुग्राम तक फैली थी। इस हिंसा में छह लोग मारे गए। यात्रा निकाले जाने के दिन वरुण सिंगला छुट्टी पर थे। वरुण सिंगला को भिवानी भेजा गया है।

हिंसा शुरू होने के बाद से नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने नूंह एसपी के रूप में वरुण सिंगला की जगह ली है। बिजारनिया पहले भिवानी के एसपी थे। बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में सहायता करने के लिए अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) के ओएसडी के रूप में भी काम कर रहे थे।

Latest Videos

धार्मिक जुलूस के दौरान भड़का था दंगा

बता दें कि सोमवार को वीएचपी और बजरंग दल द्वारा नूंह में धार्मिक जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान दंगा भड़का था। इसके बाद हिंसा की आग गुरुग्राम, सोहना और अन्य इलाकों में फैल गई थी। हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हुई है। नूंह समेत हिंसा प्रभावित इलाकों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट बंद है। 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है।

रोहिंग्याओं के घरों पर चला बुल्डोजर
हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार एक्शन में है। उपद्रव में रोहिंग्याओं के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। इस बीच पुलिस ने नूंह में रोहिंग्याओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है। रोहिंग्याओं के करीब 200 झोपड़ियों को बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- नूंह दंगा Emotional Stories: मोनू मानेसर की ब्लैक टी-शर्ट का क्या है कनेक्शन, 3 घंटे मुस्लिम फैमिली में फंसे पिता-बेटे की जुबानी

जांच के लिए हरियाणा सरकार ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

हरियाणा सरकार ने हिंसा की जांच, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी वीडियो, तस्वीरों और नफरत भरे भाषणों सहित भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर फैलाए जाने पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों हिंसा की आग में जला हरियाणा, किस वजह से शुरू हुआ दंगा, सरकार ने की कौन सी कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna