ठीक से काम नहीं करने पर 14 साल की नौकरानी को गर्म चिमटे से दागता था ये कपल, डस्टबिन से खाना उठाकर खाती थी मासूम

कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता कि किसी मासूम को इतना प्रताड़ित करे? यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां एक कपल के घर से 14 साल की बच्ची का रेस्क्यू किया गया है। कपल पर बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप है।

गुरुग्राम. कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता कि किसी मासूम को इतना प्रताड़ित करे? यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां एक कपल के घर से 14 साल की बच्ची का रेस्क्यू किया गया है। कपल पर बच्ची को प्रताड़ित करने और उसे भूखा रखने का आरोप है। कपल इस बच्ची को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये घरेलू काम के लिए झारखंड से लेकर आए थे। कपल न सिर्फ बच्चे से मुफ्त में काम करा रहे थे, बल्कि खाना मांगने पर बुरी तरह मारते-पीटते थे। यहां तक कि गर्म चिमटे से तक दाग देते थे।

pic.twitter.com/gUo7DRGwUI

Latest Videos

 

1. सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका भारद्वाज की पहल पर रांची की इस लड़का को पुलिस ने रेस्क्यू किया। कपल इसे बेरहमी से पीटते थे। बच्ची डस्टबिन से खाना उठाकर खाने को मजबूर थी। उसके पूरे शरीर पर चोटों और जलने के निशान हैं। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है।

2.पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया है कि कपल अपनी तीन साल की बच्ची के लिए केयरटेकर और घरेलू सहायिका ढूंढ रही थी। उन्होंने एक प्लेसमेंट एजेंसी से संपर्क किया और रांची से इस बच्ची को अपने पास बुला लिया।

3. इस मामले का खुलासा गुरुग्राम की NGO की मदद से किया गया है। NGO ने ही पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद बच्ची का रेस्क्यू किया गया।

4.सोशल वर्कर दीपिका नारायण भारद्वाज ने कपल की करतूतों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें बच्ची के जले हाथ को और उसके शरीर के जख्म दिख रहे हैं। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है।

5. पुलिस बच्ची के परिवार का पता लगा रही है। आरोपी है कि इस बच्ची को कपल न तो काम का पैसा देते थे और न ठीक से खाना।

6. पुलिस ने बताया कि लड़की को ठीक से काम नहीं करने पर कपल गर्म चिपटे से दागते थे और छड़ी से पीटते थे। बेवजह खाना चुराने का आरोप लगाकर उसे कई दिन तक भूखों तक रखा जाता था। भूख मिटाने लड़की कूड़ेदान से बचा खाना निकालकर खाती रही।

7. पुलिस ने कहा कि कपल ने बच्ची को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी दी। अब पुलिस प्लेसमेंट एजेंसी का भी पता लगा रही है, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

8. कपल को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

9. पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला एक बड़ी निजी फर्म में कार्यरत रही है। हालांकि जब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुए, तो कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया।

10. दरअसल, जब दीपिका नारायण भारद्वाज को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने एक ट्वीट के जरिये लड़की को बचाने के लिए संगठनों से मदद मांगी थी।

11.मनीष कौर और कमलजीत कौर के रूप में पहचाने जाने वाले इस कपल को अपने किए पर कुछ खास पछतावा नहीं दिखा। वे हाथ जोड़कर माफी जरूर मांग रहे थे, लेकिन पश्चाताप नहीं था। उन्होंने लड़की को जलाने की बात कबूल कर ली।

12.बता दें कि मंगलवार(7 फरवरी) को पुलिस और वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर सखी की संयुक्त टीम ने न्यू कॉलोनी से बच्ची को छुड़ाया था। बच्ची पांच महीने से यहां काम कर रही थी।

यह भी पढ़ें

पत्नी का शव कंधे पर लादकर 80Km दूर अपने घर जा रहा था ये शख्स, भाषा समझ नहीं आने से लोग मदद नहीं कर पा रहे थे

कभी फेक IFS, तो कभी IPS बनकर खूब फायदा उठाती रही ये महिला, करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली, जानिए हैरान करने वाला केस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina