नफे सिंह राठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हमलावर, CBI करेगी जांच

हरियाणा के नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक संदिग्ध कार नजर आई है। पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

बहादुरगढ़. हरियाणा में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के हाथ अब ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिससे आरोपियों को धर दबोचना आसान हो गया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि लोकदल प्रदेश अध्यक्ष नफे​ सिंह की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।

आपको बतादें कि रविवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में आईएनएलडी के नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे किसी के यहां शोक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है।

Latest Videos

सीसीटीवी में नजर आई कार

सीसीटीवी में एक संदिग्ध आईटेन कार नजर आ रही है। जिसमें बैठे लोग काफी देर तक नफे सिंह के आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। ये सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल के समीप का बताया जा रहा है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

7 के खिलाफ एफआइआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। जिसमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चैयरमेन और वर्तमान चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश राठी, उनके पौते गौरव और राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध कार

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में जो संदिग्ध कार नजर आई है। बताया जा रहा है कि शूटर्स उसी में बैठकर आए थे। उन्होंने फॉच्र्यूनर कार में सवार होकर आए राठी पर ताबड़तोड़ गालियां बरसाई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। शूटर्स ने राठी की गाड़ी पर करीब 50 से अधिक गोलियां मारकर उन्हें बेरहमी से मारा है। इस हत्याकांड में उनका एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया।

सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच

आईएनएलडी प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी। इस बारे में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भी इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने विधानसभा में आश्वासन दिया कि लोकदल प्रदेश अध्यक्ष नफे​ सिंह की हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपी जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun