हरियाणा में पति-पत्नी और 3 बच्चों की एक साथ दर्दनाक मौत, दृश्य इतना खौफनाक था कि कलेजा कांप गया

हरियाणा के जींद में एक कार और टैंकर की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ एक 7 साल की बच्ची जिंदा बची है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि मंजर देख लोगों कलेजा कांप गया।

जींद. हरियाणा के जींद जिले से दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक सात साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल है। बता दें कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार से संबंध रखते थे। बता दें कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि सड़क पर मृतकों की खून सनी लाशें पड़ी थीं।

एक बाइक पर सवार थे एक ही परिवार के 6 लोग

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट जींद में पानीपत रोड पर गांव निर्जन के पास हुआ। जहां एक परिवार के 6 सदस्य जिसमें पति-पत्नी और चार बच्चे एक बाइक पर सवार था। यह लोग पानीपत के रसूलपुर गांव शोक जताने के लिए गए थे। वह अपने घर वापस आ रहे थे, इसी बीच सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची बच गई है। राहगीरों ने किसी तरह शव को सड़क से उठाया और एंबुलेंस को बुलाया। साथ ही पुलिस को भी बुलाया यगया।

हिसार के रहने वाला था मृतक परिवार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। जांच के दौरान पता चला है कि मरने वाला परिवार हिसार के बरवाला के गांव खरकड़ा का रहने वाला था। जिनकी पहचान परिवरा के मुखिया राकेश और राकेश की पत्नी कविता, राकेश का 5 साल का बेटा अरमान,12 साल की बेटी किरण, बेटा अमित उर्फ काला के रूप में हुई है। वहीं जिंदा बची 7 वर्ष की बच्ची सीरत को पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। उसे अभी यह भी पता नहीं है कि उसका परिवार अब नहीं रहा। वह अब अपने घर में अकेली बची है। माता-पिता और भाई-बहन सभी दुनिया छोड़ चुके हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM