
नई दिल्ली। हरियाणा में अपराध के मामले में बढ़ते चले जा रहे हैं। एक बेहद चौंकाने वाला मामला नूंह से सामने आया है। यहां पर शादी के 6 महीने बाद एक विवाहिता मायके से भाग गई। अपने पूरे परिवार के साथ उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पूरे परिवार को गाजर का नशीला हलवा और चाय पिलाकर वो बेहोश करके उन्हें भाग गई। साथ ही घर से ढाई लाख का कैश और सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर वो फरार हो गई। यह गहने परिवार वालों ने छोटी बहन की शादी के लिए तैयार किए थे। सुबह जब परिवार के सदस्य को होश आया तो उन्होंने बेटी को गायब पाया।
आरोपी विवाहिता की उम्र 19 साल बताई जा रही है। जोकि पिछले 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। परिजनों को शक है कि कोई युवक उनकी बेटी को भागकर ले गया है। उसके चलते उसने गहने और बाकी चीजें चुराई है। चाय पीने औऱ हलवा खाने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। जब सभी लोग सुबह उठे तब उन्हें विवाहिता घर पर नहीं पाई। इसके चलते ही उन्हें पता लगा कि वो चोरी करके फरार हो गई है। पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद सभी रिश्तेदारों से फोन करके विवाहिता के बारे में पूछा गया। सभी ने विवाहिता उनके साथ होने से मना कर दिया। उन्हें इस बात पर शक है कि किसी ने विवाहिता को बहला फुसलाकर ये चीज करवाई है।
ये भी पढ़ें-
BJP अध्यक्ष रेप केस में धांसू ट्विस्ट, पीड़िता की दोस्त ने खोले काली रात के राज
विवाहिता के भाई ने इस बात की जानकारी दी है कि उसका परिवार बहन की तलाश में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद उसकी छोटी बहन की शादी थी, जिसके चलते ज्वेलरी और पैसे ट्रंक में रखे हुए थे, जिसमें से विवाहिता सबकुछ निकालकर ले गई।
ये भी पढ़ें-
11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।