रात को खिलाया गाजर का हलवा, फिर किया कांड, आंख खुलते ही उड़े परिवार के होश

19 साल की विवाहिता ने पूरे परिवार के साथ खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दिया वारदात उसने की है।

नई दिल्ली। हरियाणा में अपराध के मामले में बढ़ते चले जा रहे हैं। एक बेहद चौंकाने वाला मामला नूंह से सामने आया है। यहां पर शादी के 6 महीने बाद एक विवाहिता मायके से भाग गई। अपने पूरे परिवार के साथ उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पूरे परिवार को गाजर का नशीला हलवा और चाय पिलाकर वो बेहोश करके उन्हें भाग गई। साथ ही घर से ढाई लाख का कैश और सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर वो फरार हो गई। यह गहने परिवार वालों ने छोटी बहन की शादी के लिए तैयार किए थे। सुबह जब परिवार के सदस्य को होश आया तो उन्होंने बेटी को गायब पाया।

आरोपी विवाहिता की उम्र 19 साल बताई जा रही है। जोकि पिछले 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। परिजनों को शक है कि कोई युवक उनकी बेटी को भागकर ले गया है। उसके चलते उसने गहने और बाकी चीजें चुराई है। चाय पीने औऱ हलवा खाने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। जब सभी लोग सुबह उठे तब उन्हें विवाहिता घर पर नहीं पाई। इसके चलते ही उन्हें पता लगा कि वो चोरी करके फरार हो गई है। पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद सभी रिश्तेदारों से फोन करके विवाहिता के बारे में पूछा गया। सभी ने विवाहिता उनके साथ होने से मना कर दिया। उन्हें इस बात पर शक है कि किसी ने विवाहिता को बहला फुसलाकर ये चीज करवाई है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें-

BJP अध्यक्ष रेप केस में धांसू ट्विस्ट, पीड़िता की दोस्त ने खोले काली रात के राज

भाई ने खोले कई राज

विवाहिता के भाई ने इस बात की जानकारी दी है कि उसका परिवार बहन की तलाश में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद उसकी छोटी बहन की शादी थी, जिसके चलते ज्वेलरी और पैसे ट्रंक में रखे हुए थे, जिसमें से विवाहिता सबकुछ निकालकर ले गई।

ये भी पढ़ें-

11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन