Nuh Bus Accident: नूंह बस हादसे में छलका पीड़ितों का दर्द, कहा- 'किसी ने भी नहीं की मदद, सिर्फ वीडियो बनाने में थे बिजी'

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में कल शुक्रवार (17 मई) की देर रात करीब 1:30 बजे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक बस हादसा हुआ।

Nuh Bus Fire Accident: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में कल शुक्रवार (17 मई) की देर रात करीब 1:30 बजे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक बस हादसा हुआ। जिसमें 60 लोग बस में सवार थे, जिसमें से 8 लोग झुलस कर मर गए और वहीं 24 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। इसी दौरान जब मीडिया ने अस्पताल में भर्ती महिलाओं से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे की वक्त किसी ने भी हमारी मदद नहीं की और वहां मौजूद सारे लोग वीडियो बनाने में बिजी थे।

घायल महिला ने बताई आपबीती

Latest Videos

पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली एक घायल महिला ने बताया कि हम लोग बस से वृन्दावन से वापस लौट रहे थे। आधी रात के पौने 2 बजे के दौरान बस में भीषण आग लग गई। हालांकि, बस में इस दौरान बस में धुआं फैल गया। सभी लोगों को घुटन हो रही थी। किसी तरह हम लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाने के लिए भागे। इस दौरान गाड़ी वालों ने सड़क पर मौजूद अन्य लोगों से हेल्प मांगी लेकिन किसी ने हेल्प नहीं थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह बस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पर लिखा कि तावडू में केएमपी हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है। नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है।

 

 

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Bus Fire: बाइक सवार की समझदारी से टला बड़ा हादसा, वरना सभी यात्री जलकर हो जाते स्वाहा, देखें खतरनाक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो