नंहू हिंसा मामले में फिलहाल कांग्रेस विधायक मामन खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने आदेश दिए हैं।
नूंह। नूंह हिंसा मामले कांग्रेस विधायक मामन खान को फिलहाल कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने इस मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजने का आदेश दिया है। सीजेएम जोगेंद्र सिंह की कोर्ट ने आरोपी विधायक के खिलाफ ये आदेश दिया है। कोर्ट में तकरीबन 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस सुनने के बाद निर्णय लिया गया।
मामन खान पर 74 केस दर्ज
नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के अधिवक्ता ने बताया कि एमएलए को दो दिन की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने मामन खान पर 74 केस दर्ज किए थे। कोर्ट ने विधायक को हिंसा से संबंधित 3 अन्य मामलों में दोषी मानते हुए फिर पांच दिन की रिमांड मांगी।
तीन मामलों में जेल भेजने के आदेश
कोर्ट ने मामलों की सुनवाई करते हुए मामन खान को 3 मामलों में जेल भेजने का आदेश देते हुए फिर से दो दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं मामन खान के वकील का कहना है कि उनके क्लाइंट को नूंह हिंसा मामले में फंसाया जा रहा है। उनका इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। मामन खान को एसआईटी की टीम ने बीते शुक्रवार को अरेस्ट किया था।
मामन खान को 2 दिन की रिमांड लेगी पुलिस
इस दौरान एसआईटी और वकीलों की काफी बहस चली थी। इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट से विधायक से अधिक पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए दो दिन का रिमांड ही दी। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर के अन्य चौक-चौराहों और नाकों पर पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह सात बजे से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी।