सार
हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान को जयपुर से गिरफ्तार कर लियै है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
जयपुर। हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में करोड़ों रुपयों के नुकसान के अलावा सात लोगों की मौत हुई थी और सौ से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए थे। इस मामले में अब तक पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया है, लेकिन दो दिन में दो बड़ी गिरफ्तारियां की गई हैं। पहली मोनू मानेसर की है जो फिलहाल राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस कस्टडी में है और दूसरी दूसरी गिरफ्तारी मामन खान नाम के कांग्रेस विधायक की हुई है।
नूंह हिंसा में आरोपी मामन खान की आज कोर्ट में पेशी
बताया जा रहा है कि उन्हें जयपुर से पकड़ा गया है। उनका हरियाणा नूह हिंसा में बड़ा रोल बताया जा रहा है। मामन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाना है और इस बीच नूंह में फिर से टेंशन बढ़ रही है। नूंह में आज धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद किया गया है। जुम्मा होने पर भी सभी लोगों से नमाज अपने अपने घर ही अता करने के लिए कहा गया है।
पढ़ें दोनों हाथों में बंदूक और दबंगई दिखाने वाला मोनू मानेसर की देखिए हालत, कैसे मुर्गा बना बैठा
हरियाणा के फिरोजपुर झिरखा से विधायक हैं मामन खान
मामन खान हरियाणा स्टेट के फिरोजपुर झिरखा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। दो बार उनको अरेस्ट करने के लिए उनके पास सम्मन भेजा गया लेकिन उन्होनें बहाना बनाकर टाल दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मामन खान ने गिरफ्तारी से बचने और सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनको सुनवाई की तारीख 19 अक्टूबर यानि एक महीने से भी ज्यादा देरी की मिली थी। उसके बाद वे राजस्थान आ गए थे।
जयपुर से अरेस्ट किया गया
उनकी लोकेशन जयपुर आ रही थी। बताया जा रहा है कि कल रात उनको जयपुर से अरेस्ट किया गया है। जयपुर से उनको कहां से पकड़ा गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि मामन खान के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं।