अनंतनाग आतंकी हमला: जन्म दिन पर 'गृहप्रवेश' करने वाले थे, लेकिन मेजर आशीष धौंचक की पार्थिव देह पहुंची

कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में 13 सितंबर को हुई आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले हरियाणा के पानीपत के रहने वाले मेजर आशीष धौंचक का 15 सितंबर को अंतिम संस्कार किया गया।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 15, 2023 3:59 AM IST / Updated: Sep 15 2023, 10:06 AM IST

पानीपत. कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में 13 सितंबर को हुई आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले हरियाणा के पानीपत के रहने वाले मेजर आशीष धौंचक का 15 सितंबर को अंतिम संस्कार किया गया। यह मुठभेड़ 12 सितंबर शाम शुरू हुई थी। हालांकि तब रात होने से ऑपरेशन रोक दिया गया था। अगली सुबह जब फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला कर दिया था। इसमें19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान को जान गंवानी पड़ी। एक अन्य जवान लापता है।

Latest Videos

(माता-पिता, पत्नी और बच्ची के साथ मेजर आशीष)

कश्मीर आतंकी हमला, मेजर आशीष धौंचक की शहादत, पढ़ें 10 बड़ी बातें

1. मुठभेड़ में जान गंवाने वाले मेजर आशीष धौंचक (36) का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह पानीपत में TDI सिटी स्थित उनके नव निर्मित मकान में लाया गया।

2. यह दु:खद संयोग है कि जिस नए घर में वे अपने जन्मदिन पर गृहप्रवेश करने वाले थे, उसमें उनकी पार्थिव शरीर पहुंचा। 2 साल से चल रहे इस मकान के निर्माण कार्य की देख-रेख आशीष खुद कर रहे थे।

3. 23 अक्टूबर को मेजर आशीष का जन्मदिन था। वे इसी दिन गृहप्रवेश करने वाले थे। जब उनके परिजनों को खबर आई कि बेटे को आतंकियों ने मार दिया है, तो सन्नाटा पसर गया।

4. आशीष धौंचक 2012 में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में मेजर के पद पर प्रमोशन के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पोस्टेड हुए।

5. इसी साल मेजर आशीष को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। 15 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये मेडल दिया था।

6. मूलत: पानीपत के बिंझौल गांव के रहने वाले आशीष का परिवार फिलहाल पानीपत में किराए के मकान में रहता है। आशीष धौंचक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक छोटी बच्ची है। उनकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

7. आशीष के पिता लालचंद नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में क्लर्क के तौर पर काम करते थे। दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वे इतने सदमे में हैं कि कुछ भी अधिक नहीं बोल रहे हैं।

7. बेटे की मौत की खबर सुनकर आशीष के पिता लालचंद अपने भतीजे मेजर विकास के गले लगकर रोते हुए बोले कि पूरा देश उनकी कुर्बानी को नहीं भूलेगा।

8. आशीष की 9 साल पहले ज्योति से शादी हुई थी। जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग से पहले मेजर आशीष यूपी के मेरठ में पोस्टेड थे। कश्मीर में पोस्टिंग के बाद उन्होंने पत्नी और बेटी को माता-पिता के पास पानीपत भेज दिया था।

9.मेजर आशीष धौंचक पहले ही प्रयास में एसएसबी की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बने थे। 23 अक्टूबर 1987 को जन्मे आशीष 1 जून 2013 को भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बने थे।

10. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शहीद मेजर आशीष को नमन करते हुए कहा कि पानीपत के लाल मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA में फूट: क्यों झगड़े पर उतरी कांग्रेस-सपा?

कौन है 'डर्टी डांसर' फेम फेम एक्ट्रेस अलीशा खान, जिनकी मां बड़ी शातिर निकलीं?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts