nuh violence live updates: नूंह में चल रहे तनाव के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
चंडीगढ़. नूह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को भड़की हिंसा का असर अब हरियाणा के दूसरे शहरों तक दिखने लगा है। दूससे दिन मंगलवार को दंगाइयों ने गुरुग्राम-पलवल में दुकान-मकान और गाड़ियां फूंक दिया। राज्य में चल रहे तनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते सीएम ने दो टूक कहा कि यह प्री-प्लान है, दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।
सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में भड़काई हिंसा
मनोहर लाल खट्टर न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए सुरक्षा बल फिलहाल वहां तैनात हैं और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।
नूंह हिंसा में 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया
मामले में कई FIR दर्ज की गई हैं, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है, किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी हालात सामान्य रहें, यह हम सुनिश्चित करेंगे। यह जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में गृह मंत्री अनिल विज और बड़े अधिकारी मौजूद रहे
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नूंह की समीक्षा बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। नूंह-मेवात गुरूग्राम और फरीदाबाद पुलिस अफसरों से भी बैठक में बात की गई। साथ ही हिंसा भड़काने वाले लोगों को हिरासत में लेने के आदेश दिए और उन पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।