हरियाणा के SHO की दर्दनाक मौत, रेड करने गई थीं महाराष्ट्र...लेकिन जिंदा नहीं लौटी, याद में रो रहा पूरा थाना

Published : Apr 29, 2023, 07:16 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 07:18 PM IST
panchkula police inspector sho neha died at road accident in maharashtra

सार

हरियाण के पंचकुला थाने की एसएचओ महिला इंस्पेक्टर नेहा चौहान की महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रेड करने के लिए अपनी टीम के साथ गई थीं। लेकिन उनकी जीप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

चंडीगढ़. हरियाणा से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में पंचकुला महिला थाने की एसएचओ यानि लेडी इंस्पेक्टर नेहा चौहान की मौत हो गई है। यह हादसा महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आज सुबह हुआ, यहां पुलिस की जीप से अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में टकरा गया। इस एक्सीडेंट में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन महिला एसएचओ की जान चली गई।

मैडम की मौत में पूरा थाना बहा रहा आंसू

दरअसल, महिला इंस्पेक्टर नेहा चौहान अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने के लिए महाराष्ट्र गई थीं। रेड के बाद जब वह वापस लौट रहीं थी तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट के साथ ही हरियाणा पुलिस महकमें शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी टीम वालों की यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मैडम अब जिंदा नहीं रहीं। उनके थाने का कोई भी कर्मचारी बात करने को तैयार नहीं है। साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अफसर इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

इंस्पेक्टर के तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

नेहा चौहान की मौत से उनके घर-परिवार में मातम पसर गया है। इंस्पेक्टर नेहा के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। जिसमे्ं सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। बाकी दो उससे छोटे हैं। तीनों मां को याद करते हुए बुरी तरह बिलख रहे हैं। वहीं हादसे के बारे में मौक पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि यह एक्सीडेंट तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई और हाइवे पर जाम भी लग गया। कुछ देर बाद ही इंस्पेक्टर नेहा की भी मौके पर ही मौत हो गई।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा