हरियाण के पंचकुला थाने की एसएचओ महिला इंस्पेक्टर नेहा चौहान की महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रेड करने के लिए अपनी टीम के साथ गई थीं। लेकिन उनकी जीप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
चंडीगढ़. हरियाणा से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में पंचकुला महिला थाने की एसएचओ यानि लेडी इंस्पेक्टर नेहा चौहान की मौत हो गई है। यह हादसा महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आज सुबह हुआ, यहां पुलिस की जीप से अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में टकरा गया। इस एक्सीडेंट में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन महिला एसएचओ की जान चली गई।
मैडम की मौत में पूरा थाना बहा रहा आंसू
दरअसल, महिला इंस्पेक्टर नेहा चौहान अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने के लिए महाराष्ट्र गई थीं। रेड के बाद जब वह वापस लौट रहीं थी तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट के साथ ही हरियाणा पुलिस महकमें शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी टीम वालों की यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मैडम अब जिंदा नहीं रहीं। उनके थाने का कोई भी कर्मचारी बात करने को तैयार नहीं है। साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अफसर इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर के तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
नेहा चौहान की मौत से उनके घर-परिवार में मातम पसर गया है। इंस्पेक्टर नेहा के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। जिसमे्ं सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। बाकी दो उससे छोटे हैं। तीनों मां को याद करते हुए बुरी तरह बिलख रहे हैं। वहीं हादसे के बारे में मौक पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि यह एक्सीडेंट तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई और हाइवे पर जाम भी लग गया। कुछ देर बाद ही इंस्पेक्टर नेहा की भी मौके पर ही मौत हो गई।