'गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आपसे आशा और...', जानें CM नायब सैनी ने क्या कहा?

भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि, इस बार वो गोल्ड से चूक गए। इस मौके पर हरियाणा के सीएम सीएम नायब सैनी ने शाबाशी दी है।

Neeraj Chopra Silver Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने उन्हें एक्स के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने कहा-''जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा। पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे। आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने, जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा। सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।"

 

Latest Videos

 

बता दें कि इस बार जैवलिन थ्रो मुकाबले में पड़ोसी देश के खिलाड़ी अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 92.97 मीटर जैवलिन थ्रो का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। ये पिछले 32 सालों में पहली बार है, जब पाकिस्तान ने किसी ओलंपिक में मेडल जीता है। इससे पहले साल 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में मेडल जीता था।

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दो बार मेडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा की जीत पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा-"नीरज चोपड़ा उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आये। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वो अनगिनत आगामी एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"

 

 

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जीता सिल्वर, मां बोली जो गोल्ड जीता वो भी बेटे जैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना