
विनेश फोगाट न्यूज। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महज 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस कारण वो अपना फाइनल मुकाबले में खेलने से चुक गई थी और गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। घटना के बाद आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी और कहा-"हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि उनका स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हमारी सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है।
बता दें कि विनेश फोगाट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए 23 साल के लंबे करियरसे सन्यांस ले लिया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा-"मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई माफ़ करना। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके।इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।
ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने की विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात, जानें क्या कुछ कहा?
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।