
पानीपत। हरियाणा के पानीपत दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही आने वाले हैं। उनके दौरे से पहले अफसरों की इस वक्त हालत खराब होती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वक्त कम है औऱ काम ज्यादा। पहले मुश्किल इस बात की थी कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर कहां उतारा जाएगा। इस समस्या का हल निकलने के बाद दूसरी मुसीबत अफसरों के सामने आ खड़ी हुई। अब अफसरों के सामने समस्या ये है कि हेलीपैड और समारोह स्थल की दूरी 100 मीटर से अधिक न हो।
अफसरों ने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हेलीपैड बनाने का फैसला किया है। हेलीपैड के सबसे करीब प्रशासन को गुरु तेगबहादुर ग्राउंड मिला है, जिसकी दूरी कम से कम 200 से 250 मीटर है। हालांकि परेशानी ये है कि हेलीपैड से समारोह स्थल की दूरी कम से कम 100 मीटर तक होनी चाहिए। ऐसे में ग्राउंड को लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं परेशानी इस बात की भी है कि यदि ग्राउंड में 3 हजार से ज्यादा लोग इक्ट्ठा होते हैं तो चीजें इससे अव्यवस्थित हो सकती है। पुलिस को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ताकि वो भीड़ पर काबू पा सकें।
अफसरों की हालत इस वजह से भी टाइट हो रही है क्योंकि कार्यक्रम के संबंध में दिल्ली से भी अधिकारी फीडबैक लेने में उनसे जुटे हुए हैं। वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीजों पर काम करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले जरूरत है रोड मैप बनाने की। वहीं, पूर्व सांसद संजय भाटिया ने भी अधिकारियों के साथ दौरे को लेकर जरूरी चीजों पर बैठक की है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर के दिन पानीपत आने वाले हैं। वहां पर पीएम जीवन बीमा निगम की महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी को लॉन्च कर सकते हैं।
ये भी पढें-
फिल्म साबरमती रिपोर्ट देख खुश हुए सीएम नायब सैनी, टैक्स फ्री की फिल्म
पलवल: खेत में पानी भरने पर मचा बवाल, लड़ाई में फाड़े महिला के कपड़े
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।