पानीपत में पीएम मोदी का दौरा, अफसरों की उड़ी नींद! क्या है माजरा?

प्रधानमंत्री मोदी के पानीपत दौरे की तैयारियों में जुटे अफसरों के सामने कई चुनौतियाँ। हेलीपैड और समारोह स्थल की दूरी, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण प्रमुख चिंता का विषय।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही आने वाले हैं। उनके दौरे से पहले अफसरों की इस वक्त हालत खराब होती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वक्त कम है औऱ काम ज्यादा। पहले मुश्किल इस बात की थी कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर कहां उतारा जाएगा। इस समस्या का हल निकलने के बाद दूसरी मुसीबत अफसरों के सामने आ खड़ी हुई। अब अफसरों के सामने समस्या ये है कि हेलीपैड और समारोह स्थल की दूरी 100 मीटर से अधिक न हो।

अफसरों को आ रही हैं ये तमाम परेशानियां

अफसरों ने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हेलीपैड बनाने का फैसला किया है। हेलीपैड के सबसे करीब प्रशासन को गुरु तेगबहादुर ग्राउंड मिला है, जिसकी दूरी कम से कम 200 से 250 मीटर है। हालांकि परेशानी ये है कि हेलीपैड से समारोह स्थल की दूरी कम से कम 100 मीटर तक होनी चाहिए। ऐसे में ग्राउंड को लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं परेशानी इस बात की भी है कि यदि ग्राउंड में 3 हजार से ज्यादा लोग इक्ट्ठा होते हैं तो चीजें इससे अव्यवस्थित हो सकती है। पुलिस को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ताकि वो भीड़ पर काबू पा सकें।

Latest Videos

महिलाओं को ये तोहफा देंगे पीएम मोदी

अफसरों की हालत इस वजह से भी टाइट हो रही है क्योंकि कार्यक्रम के संबंध में दिल्ली से भी अधिकारी फीडबैक लेने में उनसे जुटे हुए हैं। वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीजों पर काम करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले जरूरत है रोड मैप बनाने की। वहीं, पूर्व सांसद संजय भाटिया ने भी अधिकारियों के साथ दौरे को लेकर जरूरी चीजों पर बैठक की है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर के दिन पानीपत आने वाले हैं। वहां पर पीएम जीवन बीमा निगम की महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी को लॉन्च कर सकते हैं।

ये भी पढें-

फिल्म साबरमती रिपोर्ट देख खुश हुए सीएम नायब सैनी, टैक्स फ्री की फिल्म

पलवल: खेत में पानी भरने पर मचा बवाल, लड़ाई में फाड़े महिला के कपड़े

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण