अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर तड़प रही थी गर्भवती, जानें RPF की लेडी कॉन्स्टेबल ने कैसे बचाई उसकी जान

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) की ये लेडी कॉन्स्टेबल मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पुलिसवाली ने अपनी सूझबूझ से सड़क पर तड़प रही एक गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराकर जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचा ली। 

अंबाला. हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) की ये लेडी कॉन्स्टेबल मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पुलिसवाली ने अपनी सूझबूझ से प्लेटफार्म पर तड़प रही एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराकर जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचा ली। घटना के समय काफी लोग मौजूद थे, लेकिन उनमें ज्यादातर पुरुष थे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? तभी ये लेडी कॉस्टेबल वहां पहुंची।

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, लेडी कांस्टेबल सोशल मीडिया पर वायरल

Latest Videos

गर्भवती महिला यात्री की प्लेटफार्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी के बाद RPF ने एंबुलेंस की मदद से जच्चा-बच्चा को रेलवे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। बाद में परिजन RPF को धन्यवाद बोलते हुए जच्चा-बच्चा को घर ले गए। दम्पती पंजाब का रहने वाला था। वो किसी काम से यहां आया था।

घटना के मुताबिक 4-5 जुलाई की रात 2 बजे SI विजेंद्र सिंह, ASI राजेश कुमार गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। यह सुनकर वहां ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल LCT रेणु मौके पर पहुंचीं। गर्भवती को उसी समय अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। लिहाजा कांस्टेबल रेणु ने वहीं उसकी डिलीवरी कराने का फैसला किया।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की शॉकिंग घटना, प्लेटफॉर्म पर बच्चे का जन्म

RPF इंस्पेक्टर जावेद खान के मुताबिक, रेणु ने मौके की नजाकत को समझते हुए सही फैसला किया था। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को एंबुलेंस बुलाकर रेलवे अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

मालूम चला कि पंजाब के होशियारपुर निवासी 26 वर्षीय संतोष अपने पति लखन के साथ अंबअधोरा से अंबाला कैंट आई थी। तभी प्लेटफॉर्म पर ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देखकर उसके पति को कुछ नहीं सूझ रहा था। लेकिन RPF की तत्परता से महिला और उसके बच्चे की जान बच गई। यह मामला मीडिया में चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें

कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?

सीधी पेशाब कांड: बुलडोजर देखकर फूट-फूटकर रोई आरोपी की मां, फिर गिड़गिड़ाते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी, देखें 10 PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts