रेवाड़ी लूटकांड: पुलिस की लापरवाही से गुस्साए SP, 4 SHO को किया सस्पेंड

Published : Nov 28, 2024, 02:17 PM IST
UP-Police-Constable-Recruitment-written-exam-results-declared

सार

रेवाड़ी ज्वेलर्स लूट में पुलिस की लापरवाही उजागर, चार एसएचओ निलंबित। नाकाबंदी न होने और लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई। क्या है पूरा मामला?

रोहतक। हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड को लेकर एसपी गौरव राजपुरोहित ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने चार एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा इसीलिए किया गया क्योंकि लूट कांड को जब अंजाम दिया गया उस वक्त पुलिस सोती रही और नाकाबंदी जैसा कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए चार थानों के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इसका अलावा जिन अफसरों पर निशाना साधा गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश तक सौंप गए हैं। साथ ही डीएसपी हेडक्वार्टर को जांच सौंप दी गई है। इसे एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

चारों अफसरों ने दिखाई लापरवाही

जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल है। पहले इन चारों के खिलाफ लापरवाही को बरतने के आधार पर कारण बताओ नोटिस तक जारी किया था। थाना प्रभारी भगवत प्रसाद के अलावा बाकी तीन अफसरों ने तो जवाब देने तक नहीं दिया था। वहीं, जो जवाब भगवत प्रसाद ने दिया था वो बिल्कुल भी सही नहीं पाया गया था। इन अफसरों को पुलिस लाइन रेवाड़ी में भेज दिया गया है।

इस तरह दिया गया था वारदात को अंजाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर के दिन रेवाड़ी के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर लुट की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने इस दौरान गोलियां भी चलाई। इस वारदात में मालिक का बेटा घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में वीटी और मैसेज तक भेजे थे, लेकिन इन अफसरों ने कोई भी कदम नहीं उठाया। बाद में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से कुछ भी हासिल नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें-

रोहतक हादसा: ASI के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, लापरवाही के चलते गई जान

कैथल में दर्दनाक हादसा! फोन पर बात करते युवक की मौत, गर्भवती है पत्नी

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा