सार
रोहतक में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ASI के बेटे की मौत हो गई। क्या थी हादसे की वजह जानिए यहां।
रोहतक। हरियाणा में लगातार सड़क हादसे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। रोहतक में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एएसआई के बेटे की मौत हो गई है। मंगलवार देर रात ये एक्सीडेंट हुआ है। मृतक अपनी कार से रोहतक से अपने घर सांपला की ओर जा रहा था। तभी उसके कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में घायल हुए युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उस व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया।
ऐसे हादसे का शिकार हुआ एएसआई का बेटा
इस मामले में जानकारी देते हुए रोहतक के सांपला के रहने वाले कृष्ण कुमार ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। अपनी बात में उन्होंने कहा कि वो पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर बने हुए हैं। मंगलवार के दिन उनके बेटे योगेश की सड़क हादसे में मौत हो गई। जब वह अपनी कार से रोहतक से वापस सापंला लौट रहा था तभी गांव इ्समाईला के रेलवे पुल क्रॉस के पास वो हादसे का शिकार हो गए। ट्रक के ड्राइवर पर ये आरोप लगाया गया है कि ट्रक का ड्राइवर बीच सड़क पर ट्रक को गलत तरीके से लगाकर खड़ा था। उसने किसी भी तरह के साइन बोर्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया था। इसी वजह से उनके बेटे योगेश की गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी।
पहले भी हो चुका है भयानक सड़क हादसा
वहीं, हरियाणा में कुछ दिनों पहले रोडवेज की बस ने एक चालक को कुचल दिया था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बस चालक ने काफी तेजी से बस को बैक किया था। इसमें वहां पर खड़े एक चालक कुचला गया था। इसी वजह से चालक की मौत हो गई थी। मृतक का नाम राकेश बताया जा रहा था, जोकि मदीना गांव का रहने वाला बताया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
ये भी पढ़ें-
अजीबोगरीब रील बनाने वाले को भीड़ ने किया वायरल, ब्रा-लहंगा पहन कर रहा था डांस
महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनावी नतीजों पर गुस्साए संजय राउत, EVM को बताया फ्रॉड