सार

महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजों पर संजय राउत ने जताई असहमति, ईवीएम पर उठाए सवाल। जानिए गुस्से में क्या-क्या बोलते दिखें संजय राउत।

हरियाणा। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मिली हार के बाद उद्धव गुट के सांसद संजय राउत काफी निराश चल रहे हैं। उन्होंने दोनों राज्य में हार के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका एक ताजा बयान हाल ही में सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजे उन्हें स्वीकार नहीं है। साथ ही उन्होंने बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने की भी बात सामने रखी है।

स्वीकार नहीं चुनाव के नतीजे

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा, "हम पिछले 10 सालों से यह सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भाजपा ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। ईवीएम इस देश में धोखा है और अगर ईवीएम नहीं होगी, तो बीजेपी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे जिस तरह से आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते। बैलेट पेपर पर चुनाव करवाएं और जो भी नतीजे आएंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। इसके अलावा संजय राउत ने आगे कहा,'जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं, बैलट पेपर पर चुनाव कीजिए और उसके जो नतीजे आएंगे हम उसे मानेंगे। जिस संसद में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने से नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, वहां हमें क्या न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है तो संसद हमें क्या न्याय देगी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएम पद को लेकर उठाए सवाल

इसके अलावा उद्धव गुट की सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बीजेपी को घेरते हुए ईवीएम का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम का नाम तय नहीं होने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आए हुए इतने दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक सीएम कौन होगा, इसका फैसला नहीं हो पाया है। यदि देवेंद्र फडणवीस इस पद पर रहने वाले हैं तो तुरंत ही इस चीज की घोषणा करें।

ये भी पढ़ें-

कैथल में दर्दनाक हादसा! फोन पर बात करते युवक की मौत, गर्भवती है पत्नी

शहीद की बेटी की शादी, CRPF जवानों ने निभाया पिता का फर्ज़