मेडिकल कॉलेज में सीनियर की दादागिरी, संबंध बनाने BDS छात्रा को किडनैप कर मारपीट

रोहतक में एक बीडीएस छात्रा का अपहरण कर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी सीनियर डॉक्टर ने छात्रा को 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहतक. हरियाणा के रोहतक में बीडीएस कर रही एक छात्रा को किडनैप कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। इस मामले में खुद छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई मारपीट का खुलासा किया है। पीड़िता का आरोप है कि पीजी कर रहे सीनियर डॉक्टर ने उसे किडनैप कर शारीरिक शोषण करते हुए मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

12 घंटे तक बनाया बंधक

Latest Videos

हरियाणा के रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर बताया कि एमडी कर रहे एक डॉक्टर ने उसे 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की। उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस मामले में छात्रा ने अपने माता पिता के साथ डॉ के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।

सात माह से कर रहा परेशान

छात्रा ने बताया कि पिछले सात माह से सीनियर पीजी एनाटॉमी छात्र डॉ ​मनिंदर कौशिक मेरा पीछा कर रहा है। पहले उसने दोस्ती के तरीके में बताचीत शुरू की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह भयानक हो गया। वह अपने साथ संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा। जब छात्रा ने इसके लिए मना कर दिया तो उसे किडनैप कर मारपीट की। छात्रा ने बताया कि वह पिछले दो माह से काफी डरी हुई है। वह मुझे ब्लैकमेल भी कर रहा है और एनाटॉमी में फेल करने की धमकी भी दे रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि उसका एडमिट कार्ड भी छीन लिया है।

जबरन कार में बिठाकर किया प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने 16 अगस्त की रात को उसे यह कहकर बुलाया कि अब उसे परेशान नहीं करेगा। एडमिट कार्ड भी वापस दे देगा। लेकिन जब वह पहुंची तो जबरन कार में ​बैठाकर अंजान जगह पर ले गया। जहां 16 तारीख की रात 11 बजे से लेकर 17 तारीख को दोपहर 1 बजे तक करीब 12 घंटे तक प्रताड़ित किया। इस दौरान लात, घूंसे और चाकू से हमला किया। जिससे छात्रा के चेहरे पर भी निशान पड़ गए हैं। इसके बाद छात्रा ने आरोपी के खिलाफ अपने माता पिता से शिकायत की।

यह भी पढ़ें : सहेलियों के साथ बीवी ने पति को लेटाकर किया ऐसा काम, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला

डॉक्टर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआईएमएस पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर रोशन लाल ने कहा कि छात्रा के बयान पर केस दर्ज कर​ लिया है। अब डॉक्टर का भी बयान लिया जाएगा। एक पक्ष के बयान के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसलिए पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत महिला ने चुनाई के लिए बुलाया घर, अश्लील वीडियो बनाकर फंसाया

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा