
हरियाणा। देश का ऐसा कोई सा भी कौन नहीं है जहां पर अपराध ने अपने पैर नहीं पसार रखे हो। आए दिन क्राइम से जुड़ी खबरें सुनने और देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी राज्यों की पुलिस इस कोशिश में लगी रहती है कि वो आरोपियों को पकड़कर उन्हें सबक सिखाए। कई बार बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए दो राज्यों की पुलिस को साथ काम करना पड़ता है। ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला। बिहार और हरियाणा पुलिस ने मिलकर एक कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का एनकाउंटर कर दिया। बिहार के गैंगस्टर सरोज राय पर 2 लाख का इनाम रखा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन था गैंगस्टर सरोज राय जिसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस को साथ आना पड़ा।
दरअसल बिहार एसटीएफ को काफी वक्त से गैंगस्टर सरोज राय की तलाश थी। हाल ही में उनके पास ये खबर आई कि हरियाणा के किसी इलाके में गैगंस्टर छिपा हुआ है। इस में बिना देरी करें बिहार एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस की मदद मांगी और एक जॉइंट ऑपरेशन चलाने का फैसला किया। हरियाणा के मानेसर में गैंगस्टर का एनकाउंटर कर दिया गया। गैंगस्टर और पुलिस के बीच जो मुठभेड़ हुई थी उसमें एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया।
- गैंगस्टर सरोज बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। वो महिन्दवारा के बतरौली गांव से ताल्लुक रखता था।
- गैंगस्टर के खिलाफ 30 से ज्यादा अपराध के मामले दर्ज थे। उसके ऊपर विधायक संग लोगों से रंगदारी मांगे का भी इल्जाम शामिल था।
- बिहार पुलिस ने 2019 में सरोज राय के गुर्गे के पास एके-56 बरामद की थी। इसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के चलते केस चलाया गया था।
- सरोज राय पर सड़क बनाने वाली एक कंपनी के मुंशी और सरोज सीतामढ़ी के व्यापारी यतींद्र खेतान के हत्या का इल्जाम था।
- अपने अपराध की दुनिया में सरोज राय करीब 6 लोगों को मौत की घाट उतार चुका है। पिछले करीब 10 साल से उसकी तलाश जारी थी।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा में पशुपालकों की चांदी, सरकार लेकर आई ये जबरदस्त प्लान!
रेवाड़ी लूटकांड: पुलिस की लापरवाही से गुस्साए SP, 4 SHO को किया सस्पेंड
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।