पेड़ से टकराते ही आग का गोला बनी 2 करोड़ की स्पोर्ट्स पोर्श कार, अंदर बैठे थे 2 रईसजादे, चौंकाने वाली निकली वजह
ये तस्वीरें गुरुग्राम में गुरुवार(11 मई) को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार के हादसे की हैं। कार पहले डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हुई और फिर पेड़ में घुस गई। इससे उसमें आग लग गई। कार में 2 लोग बैठे थे, जो कथित तौर पर नशे की हालत में थे।
Contributor Asianet | Published : May 12, 2023 12:54 AM IST / Updated: May 12 2023, 06:49 AM IST
गुरुग्राम. ये तस्वीरें गुरुग्राम में गुरुवार(11 मई) को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार के हादसे की हैं। कार पहले डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हुई और फिर पेड़ में घुस गई। इससे उसमें आग लग गई। घटना गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 27 के पास तड़के करीब 4 बजे हुई थी। पुलिस ने कहा कि कार में 2 लोग बैठे थे, जो कथित तौर पर नशे की हालत में थे। कार में आग लगने से पहले ही दोनों वहां से भाग निकले।
पोर्श(Porsche) गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, कार की स्पीड अधिक थी। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली।
पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ नंबर वाली पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। शायद इसी वजह से वो कार से से नियंत्रण खो बैठा
कार सेक्टर 56 से सिकंदरपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई। वहां वो एक पेड़ से टकराई और कुछ देर बाद उसमें आग लग गई।
पुलिस ने कहा कि फायर फाइटिंग टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। कार में सवार दोनों लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि बाद में शहर के एक व्यवसायी ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि दुर्घटना के समय उनका बेटा कार चला रहा था। उसने दावा किया कि एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ।