- Home
- States
- Other State News
- Shocking Pictures: खतरे के डर से सुबह लोगों ने फ्लैट छोड़े और रात को भर-भराकर ढह गई बिल्डिंग
Shocking Pictures: खतरे के डर से सुबह लोगों ने फ्लैट छोड़े और रात को भर-भराकर ढह गई बिल्डिंग
अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार(11 मई) रात एक तीन मंजिला रेसिडेंसियल बिल्डिंग ढह गई। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचा लिया गया। इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे।

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में गुरुवार(11 मई) रात एक तीन मंजिला रेसिडेंसियल बिल्डिंग ढह गई। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचा लिया गया। नगरपालिका स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे।
पुलिस के अनुसार, 50 साल पुरानी इमारत जजर्र स्थिति में थी। हाल ही में उसमें दरारें पड़ गई थीं।
रात करीब 9.30 बजे सोनल सिनेमा रोड स्थित यह गोल अपार्टमेंट ढह गया। हादस की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
फायर आफिसर मिथुन मिस्त्री ने कहा कि अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने तीन फायर फाइिंग व्हीकल्स को घटनास्थल पर भेजा था।
फायर आफिसर मिथुन मिस्त्री ने कहा, "इमारत की जर्जर स्थिति के कारण अधिकांश निवासी पहले ही शिफ्ट हो गए थे। हमारी टीमों ने मलबे में फंसे तीन लोगों को बचाया।"
एक अन्य फायर ऑफिसर जयेश खड़िया के मुताबिक उनकी टीम के पहुंचने के पहले ही 23 लोग सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो गए थे।